इंदौर- दिनांक 5 अगस्त 2001- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु भारतवर्ष में संभवत इंदौर शहर ही हो, जहां सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का गठन होकर यह संस्था सीनियर सिटीजनो का इतना ध्यान रख रही है, यह कहना है सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर पुरुषोत्तम यादव का।
विगत 3 वर्षों से तथा कोरोना काल के दौरान भी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में आने वाले समस्या ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के समाधान के लिए लगातार ऑनलाइन व ऑफलाइन रूप से काउंसलिंग करने एवं अन्य प्रकार से विभिन्न सहायता करते हुए निरंतर रूप से अपनी सेवा देने वाले पुरषोत्तम यादव जी को किया गया CHAMPION OF THE DAY के रूप मे सम्मानित
इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के मंच के माध्यम से एडिशनल एसपी डॉ प्रशांत चौबे एवं इंदौर पुलिस के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मानवीय संवेदनाओं की अनूठी पहल के माध्यम से पुरुषोत्तम यादव स्वयं सीनियर सिटीजन होकर इनके द्वारा विगत 3 वर्षों से निराश्रित वृद्धा जनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु काउंसलिंग के द्वारा हजारों सीनियर सिटीजन की समस्याएं जैसे बहू बेटों द्वारा भरण-पोषण नहीं करना, इलाज नहीं कराना, साथ ही अन्य किसी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की समस्याओं को समझकर नैतिक सामाजिक विचार व संवेदनाएं, मनोवैज्ञानिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तरीकों से अंततःप्रताड़ना के अंतर्गत कानूनी की बातों को समझा कर वृद्धों के पक्ष में शासन द्वारा बनाए नियमों के अंतर्गत कार्यवाही से अवगत करा कर समझौते का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य यही है कि वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखते हुए परिवार में खुशियां आए।
पुरुषोत्तम यादव द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ उनके उपचार इलाज के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कोरोना कॉल के कठिन समय में इंदौर पुलिस द्वारा जन सहयोग से स्थापित सत्यकाम टीम के माध्यम से ऑनलाइन दूरभाष के द्वारा कोविड-19 पीड़ितों का मनोबल बढ़ाने के लिए इनके द्वारा योग प्राणायाम व आयुर्वेद के माध्यम से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को कैसे बढ़ाना हैं, इसकी पूरी जानकारी से अवगत कराकर संतत संपर्क कर वरिष्ठ नागरिकों को योग प्राणायाम करने हेतु प्रेरित प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही सभी के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर पूर्ण निष्ठा से निर्धारित समय के अतिरिक्त योगदान दिया जाकर सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया।
इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में पुरुषोत्तम यादव जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPION OF THE DAY के रूप में सम्मानित करती हैं।