Indore News : इंदौर पुलिस ने किया अज्ञात लुटेरों का पर्दाफाश, आरोपियों से कैश समेत जब्त किए मोबाइल फोन

Suruchi
Updated on:

इंदौर(Indore News) :  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर  मनीष कपूरिया द्वारा शहर में लूट/ डकैती, चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इनमें संलिप्त अपराधियों पर नजर रखते हुऐ, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व)  आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1, इन्दौर (पूर्व)  जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुऐ, पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा एक अज्ञात लूट के प्रकरण का खुलासा कर, आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

पुलिस थाना छोटीग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.09.2021 की रात्रि 09ः45 बजे अरोरा बेट्री दुकान के सामने,छोटीग्वालटोली, किबे कंपाउण्ड इन्दौर के सामने मोटर सायकल सवार तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा पारस ऑटो पार्टस के मालिक अमन पिता प्रहलाद राय तथा आकाश के साथ लूट करने की नियत से अमन राय पर पर चाकू से वार कर, उसे घायल करते हुऐ, उनका बैग लूट कर आरोपीगण फरार हो गये थे । उक्त घटना पर से थाना छोटीग्वालटोली पर अपराध क्रमांक-105/2021 धारा 394,34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी थाना छोटीग्वालटोली द्वारा पुलिस टीम बनाकर उन्हे अलग-अलग कार्य सौंपे गये ।

पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए, घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सैकडों सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज खंगाले गये, तथा शहर के चौराहे पर स्थित आर.एल.वी.डी. कैमरों के फुटेज का भी अवलोकन किया गया, जिसमें एक संदिग्ध मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स वी.जेड सिरीज की पते में आई, तथा फरियादियों द्वारा भी ब्लू-ब्लैक कलर के पट्टे वाली हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल घटना में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की जाना बताई गई, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा 3600 मोटर सायकलों की पतारसी की गई, जिसमें से ढूंढते हुए टीम ने ब्लू-ब्लैक पट्टे वाली 70 गाडिया के बारें में जानकारी निकाली। साथ ही घटना के दौरान आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों की जानकारी प्राप्त करने के लिये घटनास्थल पर तत्समय कार्यरत हजारो मोबाईल नंबरों का अवलोकन किया गया ।

पुलिस द्वारा प्राप्त किये गये फुटेज व तकनीकी आधार पर निकाली जानकारी से एक संदिग्ध का चेहरा सामनें आया, जिसके बारे में पता करते उसकी पहचान फरियादी की दुकान पर हम्माली तथा माल लाने-ले जाने का कार्य करने वाले हेमंत पिता भोला उर्फ विष्णु सालवी नि. एल-61 दिग्विजय सिंह नगर (मल्टी) अहीरखेडी इन्दौर के रूप में हुई । उक्त संदिग्ध के बारे में पता करते अंततः प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर से पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा प्रकरण में आरोपी 1. अभिषेक पंवार पिता कमल पंवार उम्र 20 वर्ष नि. 68 सरकारी स्कूल के सामने बिचौली मर्दाना जिला इन्दौर 2. अरविंद उर्फ बारीख पिता मदनलाल पटोले उम्र 25 वर्ष नि. बिचौली मर्दाना हाल तेजाजीनगर थाने के पीछे इन्दौर व 3. गौरव वर्मा पिता मनोहरलाल वर्मा उम्र 22 वर्ष नि. सेक्टर एफ, राजनगर इन्दौर को गिरफतार कर प्रकरण में उपयोग की गई एक एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल तथा एक एक्टिवा जप्त की गई ।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि, हेमंत सालवी तथा गौरव वर्मा किबे कंपाउण्ड में हम्माली एवं माल डिलीवरी का कार्य करते है, इनके द्वारा किबे कंपाउण्ड स्थित पारस ऑटो पार्टस से भी माल डिलीवरी का कार्य किया जाता था । उक्त दुकान मालिक अक्सर देर रात तक दुकान बंद करके घर जाते थे, इसी बात को ध्यान में रखते हुऐ, इन दोनो आरोपियों द्वारा दुकान मालिक को लूटने की योजना बनायी गयी । उक्त दोनो आरोपियों द्वारा योजना में अपने साथियों अभिषेक पंवार तथा अरविंद उर्फ बारीक को शामिल करते हुऐ, बताया कि दुकान मालिक काफी रूपयों से भरा बैग लेकर रात में दुकान से घर जाता है व योजना अनुरूप आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।

पुलिस द्वारा उक्त लूट के अज्ञात एवं चुनौतीपूर्ण प्रकरण का खुलासा करते हुए, प्रकरण में आरोपी 1. अभिषेक पंवार पिता कमल पंवार उम्र 20 वर्ष नि. 68 सरकारी स्कूल के सामने बिचौली मर्दाना जिला इन्दौर 2. अरविंद उर्फ बारीख पिता मदनलाल पटोले उम्र 25 वर्ष नि. बिचौली मर्दाना हाल तेजाजीनगर थाने के पीछे इन्दौर व 3. गौरव वर्मा पिता मनोहरलाल वर्मा उम्र 22 वर्ष नि. सेक्टर एफ, राजनगर इन्दौर को गिरफतार किया गया है। प्रकरण का मुख्य आरोपी हेमंत सालवी फरार है, जिसकी तलाश जारी है, जिसे शीघ्र ही गिरफतार किया जावेगा । आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते ज्ञात हुआ कि- आरोपी हेमंत सालवी एवं आरोपी अरविंद बारीख आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानो एवं जिला खरगोन में अपराध पंजीबद्ध है । इन दोनो आरोपियों की पहचान बडवाह जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी तथा तभी से ये दोनो साथ मिलकर अपराध कर रहे है । उक्त अज्ञात लूट के प्रकरण का खुलासा कर, आरोपियों को गिरफतार किये जाने में, थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली संजय शुक्ल व टीम के स.उ.नि. संजय चतुर्वेदी, प्र.आर. राहुल बाथम, प्र.आर. पृथ्वीराज सिंह, प्र.आर. सुभाष सूर्यवंशी, आरक्षक दिनेश तिवारी व आरक्षक संजीवधर द्विवेदी की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही । उक्त उल्लेखनीय कार्य पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा पूरी टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।