Indore News: इंदौर को कोरोना से थोड़ी राहत, 20 मई को 1000 के नीचे उतरा आंकड़ा

Ayushi
Updated on:

इंदौर: इंदौर शहर सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी दिनों बाद कमी देखने को मिली है। बता दे, इंदौर में 21 मई से काफी ज्यादा सख्ती कर दी गई है। जिसके चलते अब 28 तक सभी चीज़ें बंद कर दी गई है सिर्फ दूध की बिक्री चालू रहेगी बाकि सब बंद रहेगा। दरअसल, कल म.प्र.मुख्यमंत्री ने इंदौर के सभी अधिकारियों की बैठक ली थी जिसके चलते उन्होंने इसका इसको लेकर आदेश जारी किये है।

बताय जा रहा है कि आज इंदौर में 20 मई को 20मई को 17,682 को टीकाकरण किया गया। वहीं 15 मई से अब तक 62,966 टीकाकृत हो चुके हैं। अब तक इंदौर में 9,03,446 टीका लाभार्थी जिसमें 6,98,691प्रथम डोज और 2,04,755 दूसरा डोज लाभार्थी हुए है। बता दे, 20मई को 18 से 44 आयु के 13,570 को प्रथम डोज, 45 से 60आयु के 1,694 प्रथम डोज और 943 दूसरा डोज लाभार्थी, +60 के 564प्रथम डोज और 581 दूसरे डोज लाभार्थी रहे हैं।

इसके अलावा इंदौर में 11 अप्रैल (923) के बाद 19 मई को सबसे कम 1,072 नये पॉजिटिव पाए गए वहीं 17अप्रैल (10,998) के बाद मौजूदा पाजीटिव भी सबसे कम 19 मई को 11,383 रहे। इंदौर में एंटीजन सैंपल सहित 10,162 सैंपलिंग हुई। जिसके बाद कुल 13,65,705 टेस्ट,1,42,672 मरीजों में से 1,30,003 ठीक हुए। 5 और मौत सहित अब तक 1,286 की मृत्यु, मई के 19 दिनों में 134 मौतें और 29,900 पॉजिटिव रहे है। कोरोना का विकेट उड़ा, आज इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के नीचे उतर गया है। 20 मई गुरुवार को इंदौर में कोरोना 937 कोरोना पॉजिटिव मिले और 1735 ठीक भी हो गए है।