इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नागरिको के अधिक से अधिक सहयोेग व नागरिको को 6 प्रकार से कचरा अलग-अलग प्रदाय व संग्रहण करने के उददेश्य से दिनांक 5 मार्च को निगम समस्त अधिकारी जिनमें झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी, उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा सहित अन्य विभाग प्रमुख अपने-अपने आवंटित झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रण वाहन के साथ प्रभात फेरी के माध्यम से भ्रमण करेगे।
नागरिको को 6 प्रकार का कचरा जिसमें गीला, सुखा, घरेलु हानिकारक कचरा, प्लास्टिक सुखा कचरा, इलेक्टाॅनिक कचरा, घरेलू सेनेटरी कचरा को अलग-अलग बिन के माध्यम से रखने व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में बने 6 प्रकार के बिन में ही देने के लिये नागरिको को जागरूक किया और नागरिकों को समझाइश भी दी जावेगी।