Indore News: आयुक्त वाणिज्यिक कर सिंह ने किया “नो मास्क-नो एन्ट्री” अभियान का किया शुभारंभ

Rishabh
Published on:

इंदौर: इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को संयुक्त जिला कार्यालय के प्रवेश द्वार पर केले की डमी को आयुक्त वाणिज्यिक कर राघवेन्द्र सिंह ने मास्क पहनाकर ‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘‘ अभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है, जिससे लोग मास्क का महत्व समझें। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि नो मास्क-नो एन्ट्री का स्लोगन प्रत्येक दुकान, कार्यालयों, संस्थानों पर लगाये जायेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।