इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने बताया है कि अगस्त से सितंबर के बीच लोगों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत होगी। क्योंकि इंदौर में कोरोना के मामले जल्द ही बढ़ सकते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने ये बात कही है।
जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा है कि केरल के बाद मध्यप्रदेश से लगे महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ट्रेंड बढ़ रहा है। दरअसल, पिछले साल भी मिड अगस्त से बढने लगे थे कोरोना के मामले, फिर से वहीं समय आ रहा है। ऐसे में टीकाकरण का मिलेगा फायदा लेकिन टीकाकरण के बाद भी 1 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजो के अस्पताल में भर्ती होने की है आशंका। मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसीग का पालन करना बेहद जरूरी ।