Indore News :19 जोन क्षेत्र में मोबाइल वाहन से हितग्राही के कार्य स्थल तक आवेदन लेने पहुंचेगा निगम

Akanksha
Published on:

इंदौर(Indore News):  आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को लाभ मिले, इस उददेश्य से निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पथकर विके्रताओ के कार्यस्थल पर जाकर पात्र हितग्राहियो से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर आवेदन प्राप्त करने व आॅन द स्पाॅट ही रजिस्टेªशन करने हेतु प्रत्येक झोन में मोबाईल वैन की व्यवस्था की गई है, ताकि पात्र हितग्राहियो को रूपये 10 हजार का लोन उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्होने पुर्व में 10 हजार का लोन लिया था, उन्होने नियमित लोन चुका दिया है, ऐसे पात्र हितग्राहियो को 20 हजार के लोन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पथकर विके्रता को शासन की जनकल्याणकारी योजना के का लाभ मिल सके, इसके तहत समस्त झोनल अधिकारी, उपायुक्त शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, समस्त सिटी मैनेजर, सामुदायिक संगठक को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के पात्र पथकर विके्रता को योजना के तहत लोन उपलब्ध करया जा सके इस हेतु झोनवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए, संबल योजना के ग्रुप पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी 7 दिवस में अभियान चलाकर लक्ष्य अनुसार लोन के प्रकरण को पोर्टल पर अपलोड कर बैंक को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में वर्कशाॅप विभाग द्वारा समस्त झोनल अधिकारी को एक-एक वाहन उपलब्ध कराते हुए, उसमें एक कम्प्युटर आॅपरेटर लेपटाॅप के माध्यम से वार्ड प्रभारी को पथकर विक्रेता के कार्य स्थल पर जाकर स्थल पर ही लोन प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये प्रत्येक मोबाइल वाहन पर साउंड सिस्टम लगा कर एलाउंसमेंट करने के भी निर्देश दिए गए। समस्त झोनल अधिकारी अपने झोन के वार्ड में पथकर विके्रता के कार्यस्थल या बस्ती क्षेत्र का रोस्टर बनाकर टीम भेजकर प्रतिदिन लक्ष्यानुरूप लोन प्रकरण तैयार कर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही समस्त झोन आफिल और निगम मुख्यालय में स्थित शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की विंडो प्रातः 8 बजे से ही प्रारभ करने के निर्देश दिये, ताकि झोन व मुख्यालय पर आने वाले पात्र हितग्राहियो के लोन प्रकरण को तैयार कर पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। आयुक्त द्वारा सामुदायिक संगठक व सीटी मैनेजर को निर्देश दिये गये कि वह यह भी देखे कि बैंक में सबमिट लोन प्रकरण स्वीकृत तथा वितरित शत-प्रतिशत होते रहे, साथ ही सतत बैंक में संपर्क करे ताकि कि किसी भी लोन प्रकरण के निपटान में कोई समस्या ना आये।

आयुक्त पाल ने सीटी मैनेजर को अपने आवंटित झोन में प्रधानमत्रंी पथकर विके्रता के लोन प्रकरणो के निपटान की भी जिम्मेदारी सौपते हुए, उपायुक्त शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ को अभियान चलाकर लगातार लोन प्रकरण की समीक्षा करने तथा झोन क्षेत्र में भ्रमण कर पात्र हितग्राहियो को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये गये।प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत पथकर विक्रेताओं के व्यवसाय के प्रकार आयुक्त पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत पदकर विक्रेताओं को राशी रुपए 10 हजार का व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जा रहा है।

जिसमें बांस का सामान भी टोकरी, सौंदर्य प्रसाधन चूड़ी कंगन आदि, झाड़ू, चीनी मिट्टी के बर्तन, मोची, साज- सज्जा, धोबी, फास्ट फूड, फूल- फूल मालाएं, खाद्य सामग्री, फुटवियर, फल, गारमेंट्स, किराना, हस्तशिल्प, आइसक्रीम, जूस एवं कोल्डड्रिंक, कबाड़ी वाला, ताला- चाबी वाला, बेल्ट पर्स, टोपीवाला, चश्मे वाला, लोहार, मांस मछली विक्रय वाले, पान वाला, पूजा सामग्री, पंक्चर रिपेयर, जूते-चप्पल, छोटे सजावटी पौधे, स्टेशनरी, चाय की दुकान एवं खिलौने बेचने वाले शामिल किए गए हैं।