Indore News: अवैध शराब की तस्करी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Rishabh
Published on:

इंदौर -दिनांक 23 मार्च 2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का क्रय- विक्रय करने वाले तथा उक्त प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपियों की असूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच की टीमें इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की खरीद फरोख्त को रोकने एवं प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपियो के संबध आसूचना संकलन में जुटी थी।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सांवेर जिला इंदौर में आबकारी अधिनियम की धारा में दर्ज प्रकरण का फरार आरोपी एण्डी उर्फ महेश पिता प्रेमदास सोलंकी अपने खेत में रहकर फरारी काट रहा है और रात को अपने घर पर आकर रहता है। सूचना की तस्दीक कर थाना क्राईम ब्रान्च इंदौर की टीम द्वारा थाना सांवेर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी के खेत में दबिश दी । आरोपी पुलिस टीम को देखकर खेत के रास्ते भागने लगा। जिसे दबिश में लगी टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिससे पुछताछ करते उसने अपना नाम एण्डी उर्फ महेश पिता प्रेमदास सोलंकी उम्र 30 साल नि.-ग्राम बडोदिया खान सांवेर जिला इंदौर का होना बताया ।

तस्दीक करते पाया कि आरोपी एण्डी उर्फ महेश पर थाना सावेंर में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओ में कुल 12 प्रकरण दर्ज है तथा अब तक दर्जन भर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयां आरोपी पर की जा चुकी है। आरोपी पर थाना सांवेर के अप.क्र. 330/20 धारा 34(2)आब.अधि. एवं अप.क्र. 480/20 धारा 34(2)आब.अधि. में 2000/- रूपये के ईनाम की उद्दघोषणा जारी हुई है। आरोपी एण्डी उर्फ महेश को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सांवेर पुलिस के जिम्मे किया गया। पंजीबध्द प्रकरणो के संबध में आरोपी से प्रथृक से पुछताछ की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।