Indore News: अवैध मदिरा व्यापारी धराये, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

Rishabh
Published on:

इंदौर: कलेक्टर इंदौर द्वारा आबकारी अपराधों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान व सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायन सोनी के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। जिसके चलते राजीव द्विवेदी को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर इंदौर हातोद रोड पर वृत्त मालवा मिल ब के आबकारी उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके व उनकी टीम के साथ नाकेबंदी की गई।

कुछ देर पश्चात सामने से मारुति अर्टिगा सफेद रंग की आती हुई दिखाई दी जिसको हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक ने अचानक गाड़ी की गति तेज कर दी गाड़ी का पीछा करने पर वाहन चालक ने गाड़ी को खेत में मोड़ दिया व आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर के फरार हो गया।

खेत में खड़ी गाड़ी क्रमांक एमपी 13 सी डी25 51 की तलाशी लेने पर मसाला मदिरा की 11भरी हुई पेटियां (550 पाव) एवं प्लेन मदिरा की 9पेटियां(450 पाव सभी भरी हुई) मौक़े पर जप्त की गई। मौैके पर मदिरा का परीक्षण किया गया जप्त मदिरा कुल 180 बल्क लीटर है। वाहन एवं मदिरा को जप्त कर विवेचना शुरू की गई ।

प्रकरण अज्ञात के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क (2) के तहत कायम किया गया। इस पूरी कार्रवाई मेंआबकारी उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके व आरक्षक सतेज़ कोपरगांवकर; मुकेश रावत; विपुल खरे की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही। जप्त मदिरा की कीमत 90000 रुपए व जप्त वाहन का मूल्य 1150000 रूपए है।