Indore News: शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में प्रशिक्षित करने हेतु IIM इंदौर की नई पहल

Rishabh
Published on:

मध्य्प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए आईआईएम इंदौर आगे आया है, कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है जिनमे से शिक्षा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर इसका अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है। कोरोना के चलते अधिकतर सरकारी स्कूलों के बच्चो ने शिक्षा को लेकर बहुत सी परेशानियों का सामना किया है। लेकिन अब इस साल शुरू होने वाले नए शिक्षण सत्र के लिए सरकारी शिक्षकों को कुछ अलग प्रकार से ट्रैंड किया जायेगा। शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए इसमें आईआईएम इंदौर की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके अनुसार स्कूल शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में प्रशिक्षित करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार और आइआइएम इंदौर छह वीडियो-आधारित मॉड्यूल विकसित कर रहे हैं। आईआईएम इंदौर के इस प्रशिक्षण में कक्षा 1ली से 12वी को पढ़ाने वाले लगभग 3.07 लाख शिक्षकों को अपने समय को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और ऑनलाइन शिक्षण से बढ़ते उनके तनाव के स्तर को नियंत्रित करने में सक्षम बनाया जायेगा।

इंदौर में शुरू हुए आईआईएम के द्वारा दिए जाने वाे शिक्षण प्रशिक्षण में वीडियो मॉड्यूल का शुभारम्भ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय द्वारा ऑनलाइन मोड से ही सोमवार के दिन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग से जुड़े एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे थे।

इंदौर आईआईएम की मदद से शुरू किये गए इस वीडियो मॉड्यूल के संबंध में स्कुल शिक्षा मंत्री ने कहां कि “कोरोना महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है और शिक्षा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने आइआइएम इंदौर के साथ सहयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हम स्कूल शिक्षकों के लिए ये वीडियो विकसित करने के लिए आइआइएम इंदौर टीम को धन्यवाद देते हैं, जो यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि महामारी से शिक्षा पर प्रभाव न पड़े।”

आगे मंत्री परमार ने कहा कि “यह पहल इसलिए अतिआवश्यक बन गयी है क्योकि एक शिक्षक की जिम्मेदारी है हर छात्र-छात्र को एक अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करना- जो राष्ट्र के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। इसलिए एक शिक्षक को स्वयं के प्रबंधन और समय प्रबंधन में कुशल होने, और तनाव मुक्त रहने की आवश्यकता है, ताकि वह छात्र-छात्रों को शिक्षा प्रदान करने और सिखाने में प्रभावी योगदान दे सके।”

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ये वीडियो मॉड्यूल सिर्फ शिक्षकों के लिए ही नहीं, अपितु संपूर्ण समाज के लिए फायदेमंद हैं, जिससे व्यक्ति को व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्तर पर प्रभावी प्रबंधन कौशल सीखने में मदद मिल सकेगी।’

इंदौर आईआईएम के इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में प्रत्येक 12 वीडियो में सात मिनट शामिल हैं, और इन मोड़यूल का मुख्य केंद्र तीन पमुख बातो पर है जो कि पूर्णतः शिक्षकों से संबंधित है इस में समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन और स्व-प्रबंधन। साथ इस प्रशिक्षण में वीडियो से पहले और बाद में पढ़ने के लिए सामग्री भी उपलब्ध है। इतना ही नही प्रत्येक वीडियो के बाद बहुविकल्प-आधारित प्रश्न हैं। एक बार MCQ राउंड उत्तीर्ण करने के बाद ही शिक्षक अगले मॉड्यूल पढ़ सकते हैं। इन सभी ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूलों में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को आइआइएम इंदौर प्रमाणित शिक्षक के रूप में प्रमाणित किया जाएगा।