Indore News : उम्मीद हुई पूरी-बुजुर्ग महिला को कलेक्टर ने दिलाया न्याय

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन बेसहारा वृद्धजनों का सहारा बन रहा है। बुजुर्ग एवं निराश्रित व्यक्ति जिनके मकानों पर दूसरों ने कब्जा कर लिया था उन्हें अब जिला प्रशासन के रूप में नई उम्मीद की किरण मिली है। ना केवल उन्हें खुद के भवन का मालिकाना हक दिलाया जा रहा है बल्कि किराए की बकाया राशि भी दिलाई जा रही है।

इसी तारतम्य में विगत दिवस जनसुनवाई में आई 77 वर्षीय वृद्ध महिला सुशीला शर्मा ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आगे गुहार लगाई कि उनकी मोती तबेला स्थित भवन पर किराएदार द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा बार-बार बोलने के पश्चात भी पिछले एक साल से किराए की राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में एसडीएम श्री अंशुल खरे द्वारा आज महिला को ना केवल उनके मोती तबेला स्थित मकान का मालिकाना हक दिलाया गया बल्कि बकाया किराए, मेंटेनेंस तथा बिजली के बिल की राशि का भुगतान भी कराया गया।

एसडीएम श्री अंशुल खरे ने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में वृद्धजनों, निराश्रित व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया और आगे भी इसी तरह वृद्धजनों एवं निराश्रित व्यक्तियों की सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।