Indore News: गृह मंत्री का कोरोना पर बड़ा बयान, कहा- पूरी तरह काबू में संक्रमण

Share on:

भोपाल: कोरोना को लेकर हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना अभी पूरी तरह काबू में आ गया है। आज केवल 5 पॉजिटिव केस मिले है। 7 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे है। एमपी में केवल 102 एक्टिव केस बचे है। कल 53 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए है। आगे भी सैंपलिंग की यही रफ्तार जारी रहेगी।

ओवेसी द्वारा इंदौर घटना पर प्लाटवाक़र करते हुए उन्होंने कहा है कि ओवैसी को बताना चाहता हूं कि ऐसे लोग जो अपने दो-तीन पहचान पत्र रखते हैं, वह अपराधी हैं। 2 नाम बताते है वह भी अपराधी है। मारपीट करने वालों पर भी कार्यवाही की गई है।

आगे उन्होंने कहा है कि मेरी सलाह है ओवैसी एमपी में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें, एमपी में कानून का राज है। किसी को वैमनस्य नहीं फैलाने दिया जाएगा। पीएफआई पर प्रतिबंध का मामला प्रक्रियाधीन है। मुझे कुछ ज्ञापन भी मिले हैं। इन आवेदन पर संज्ञान लिया है। पुलिस अग्सरों और कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।

वहीं उन्होंने बताया है कि महर्षि बाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुनव्वर राणा पर f.i.r. गुना में दर्ज कराई गई है। जीरो पर कायम की गई इस f.i.r. को मुरादाबाद पुलिस के पास भेजा गया है।

ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम खुदा हर मामले पर नजर रखे हुए है। कोरोना के खात्मे के लिए महावीर के निशान अभियान 25-26 को होगा। जहा ज्यादा वैक्सीनेशन वहां के परिणाम देखे जा सकते हैं। आम जनता से अपील है बढ़-चढ़कर भाग ले। हमें केंद्र से पर्याप्त मात्रा में व्यक्ति मिल गई है।