Indore News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भाजपा कार्यालय आगमन पर किया स्वागत-सत्कार…

Akanksha
Published on:

इंदौर(Indore News):  6 अगस्त 2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज मध्यप्रदेश सरकार में गृहमंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा का भाजपा कार्यालय पर आगमन  हुआ।
कार्यालय आगमन पर मिश्रा का संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, डॉ. तेजबहादूरसिंह, आशीष शर्मा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, गोपालसिंह चौधरी, गुमानसिंह पंवार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत व सत्कार किया।

भाजपा संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह एवं सह प्रभारी आशीष शर्मा ने भाजपा कार्यालय पर परिचय बैठक ली भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन के द्वारा नियुक्त संभागीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह एवं सह प्रभारी आशीष शर्मा आज प्रभारी बनने के पश्चात प्रथम बार भाजपा कार्यालय पर पहुंचे, कार्यालय पर आपका भाजपा वरिष्ठ नेतागण एवं अपेक्षित कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। परिचय बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।


इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशेष रूप से काम करने वाली पार्टी है। कार्यकर्ता को कार्यकर्ताओं से जोड़कर काम करते है, इंदौर वरिष्ठ नेताओं की एक बड़ी श्रृंखला है जिन्होने हम जैसे कई कार्यकर्ताओं को सिखाया है। संगठन के द्वारा अपने काम को करने और संगठन की गति लगातार चलती रहे इस हेतु निरंतर योजना बनती रहती है।  आपने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जो जिसको जैसी व्यवस्था दी गई उसके अंतर्गत कार्यकर्ता ने विपरित परिस्थिति में कार्य किया। जो कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही कर सकता है।

इंदौर महानगर में संगठन की जड़ो को हम सब मिलकर और मजबूत करेंगे।

परिचय बैठक में नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह ने उपस्थित सभी अपेक्षित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा हमें जो जवाबदारी दी गई है उसे हम सब मिलकर पूरा करेगे।
सह प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि हमें यह जवाबदारी प्रदेश संगठन के द्वारा भाजपा संगठन के कार्यो में सहयोग करने के लिये दी गई है। परिवार जितना बडा होता है उतनी ही जवाबदारी परिवार के नाते बढ़ती जाती है। जब हम सरकार में होते है तो हम पर दोहरी जिम्मेदारी होती है, संगठन के साथ जनता के कार्यो को भी प्रमुखता के साथ करना होता है। संगठन से जो निर्देश समय-समय पर मिलते है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। जब हम सब कार्य करते रहते है तो हम कार्यकर्ताओं का जो प्रवाह है वह बना रहेगा। इंदौर भाजपा का सबसे मजबूत किला है यहां जब भी सकारात्मक कार्य होगा उसका प्रभाव पूरे मालवाचंल में जायेगा।

परिचय बैठक के पहले नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने स्वागत भाषण देते हुए तीनों प्रभारियों का पुष्पमाला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभागीय प्रभारी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादुरसिंह एवं सह प्रभारी आशीष शर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, प्रमोद टण्डन, कमल बाघेला, विपीन खुजनेरी, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, सुमित मिश्रा, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, वीणा शर्मा, जय जातेगांवकर, सविता अखण्ड, गायत्री गोगडे, अजयसिंह नरूका, श्रद्धा दुबे, ज्योति पंडित, तुलसी प्रजापत, रेणुका प्रताप, लोकेन्द्रसिंह राठौर, मनस्वी पाटीदार, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, राजेश शिरोडकर सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

परिचय बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष कमल बाघेला ने किया एवं अंत में सभी का आभार नगर महामंत्री गणेश गोयल ने माना।