Indore News: 12वे वर्ष भी जलेगी गोबर के कंडो से निर्मित होली

Share on:

इंदौर 23 मार्चl सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर एमआइजी कॉलोनी के मुख्य पुजारी पंडित रमा दीदी गुरु माता ने बताया है कि
28 मार्च को होलिका दहन जिला प्रशासन के निर्देश नियम के अंतर्गत इस 12 वे वर्ष मैं भी गोबर के कंडो से सजी होली इस वर्ष में भी संपूर्ण डामर सड़क सुरक्षा की व्यवस्था के साथ नीचे मिट्टी बिछाकर ऊपर लॉकिंग टाइल्स बिछाकर कर यातायात को बगैर बाधित किए हुए दहन की जाएगी।


पंडित रमा दीदी दुबे गुरु माता ने बताया है की स्वर्गीय गुरुजी बाबूलाल चौधरी स्मृति समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर चौक में पिछले 11 वर्षों से पुराने हरे भरे वृक्षों संरक्षण प्रकृति की सुरक्षा और नए वृक्षों की स्थापना पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ लकड़ी के स्थान पर गौ माता के गोबर के कंडो से होलिका दहन का कार्यक्रम जारी है जिसे इस वर्ष भी इसी प्रकार से भक्तजन एवं स्थानीय नागरिक संयुक्त रुप क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया एवं आईपीएस पूर्व (डीआईजी हाई कोर्ट) एडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी के साथ-साथ इंदौर के संसद सदस्य शंकर लालवानी एवं विधायक रमेश मेंदोला विधायकआकाशविजयवर्गीय तथा मंदिर संरक्षक आशा कैलाश विजयवर्गीय, संरक्षक एवं स्वर्गीय हीरालाल उस्ताद अखाड़े के संचालक पूर्व पार्षद रमेश यादवउस्ताद खलीफा कैलाश चौधरी, पूर्व विधायकसत्यनारायणपटेल , .शिक्षाविदस्वप्निलकोठारी ,गोपाल शर्मा मधुरम, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, स्टेटस

क्लबकेअध्यक्ष प्रवीण–खारीवाल. वरिष्ठ, पत्रकार मांगीलाल चौहान वरिष्ठ पत्रकारअंकुरजायसवाल , पत्रकार दिलीप मिश्रा,

प्रोफेसर रमेश मंगल, सुरेंद्र डाकलिया गणगौर गुंजन शर्मा एवं विजय सिंह जॉनी 56 दुकान ,अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अजय गोयल ,समाजसेवीओम- प्रकाश गुप्ता,मोतीलाल यादव पहलवान, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कांतिलाल लोदवाल पहलवान, ठाकुर जोगेंद्र सिंह खुन्नुभैया, हाई कोर्टएडवोकेट लीलम कुमार डोहरिया. हाई कोर्ट एडवोकेट अविजैन ,हाई कोर्टएडवोकेट कमल पटेल एडवोकेटप्रवीणगुर्जर, ,
दशरथ यादव पहलवान , मयंकशर्मातुलसाअमृत ,सरपंच एवं भाजपा नेता धर्म चंद कश्यप इंजीनियर रोहित बिसेन,इंजी.सौरभमहतोपटेल ,पत्रकार चौधरी अजय गुरु , पूर्व पार्षदनिशारूपेशदेवलिया पूर्वपार्षदसूरज केरो, भाजपा नेता राकेश केरो .विधायक प्रतिनिधि रमन केरो. पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज सालवी मामा तथा सामाजिक कार्यकर्ता नंदनी पिंटू मिश्रा और एडवोकेट महेंद्र पंचोली ,कैलाशचंद्रगुप्ताछिरोलिया(दाऊ),युवानेता-अभिषेकनायक गोलू भाई ,नरेश पंसारी मामा, अमित व्यास, प्रेम पहाड़िया. बंटी शर्मा ,बंटी गुप्ता. राजू महाराज शर्मा पत्रकार राहुल लोदवाल एवं फोटोग्राफर अनिकेत कारोले ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित अजीत रघुवंशी .पूर्व पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया. भाजपा नेता सुरेंद्र चौहान एवं सत्येंद्र चौहान ,एसएस जिम के संचालक संतोष सोनी,, संजय गांधी,आदित्य चौकसे,सोमा परशुराम तिवारी, पुष्पानिर्भयकुमारखाबियासर सुनीता मनोज अग्रवाल , सीए सुभाष माथुर व डॉक्टर हसमुख गांधी , समाजसेवी राजेंद्र त्रिवेदी, पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर बीएल जायसवाल , सुनील पहाड़िया ,सहित वरिष्ठ जनों की विशिष्ट उपस्थिति में समस्त भक्तजन स्थानीय नागरिक ,सेवा समिति के पदाधिकारी में विधि विधान पूजा पाठ प्रसाद वितरण के साथ संपन्न करेंगे।

पंडित रमा दीदी गुरु माता अंत में बताया है होला कष्टक 21 मार्च से मार्च से प्रारंभ है और मार्च को होलीका धूरडी़ साथ 29 मार्च समापन होगा होलाष्टक के प्रारंभ होने के साथ ही होली के स्वरूप में बढ़ोतरी होने और की जाने की परंपरा के अंतर्गत प्रत्येक दिन होली दहन स्थान पर गोबर के कंडे का रखना जारी है पूजा अर्चना के साथ जो 28 तारीख की शाम तक जारी रहेगा। आपने विनम्रता पूर्वक शहर के नागरिकों से अपील की है की सड़क की सुरक्षा को बनाए रखकर यातायात बगैर बाधित किए हुए उत्साह एवं पूर्व परंपरा अनुसार होलिका दहन अनेक स्थान के बजाए कॉलोनी में संयुक्त रुप से अलग-अलग अधिक स्थानों के बजाय किसी भी एक स्थान पर या कम स्थान पर होलिका दहन उचित कदम रहेगा।

कार्यक्रम के अवसर पर 28 मार्च रविवार को संध्या जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्धारित छूटअवधि के समय में और कोविड-19 के जारी निर्देशों का पूर्णतया पालन मास्क लगाना निर्धारित दूरी का पालन करना एवं स्वच्छता का ध्यान रखना करके ही होलिका दहन का कार्यक्रम पूर्ण करवाया जाएगा ।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के क्षेत्रीय टीआई विनोद दीक्षित नगर निगम के क्षेत्रीय जोनल अधिकारी क्रमांक 9 धीरेंद्र व्यास भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
चौधरी अजय गुरु व्यवस्थापक सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर, संरक्षक सेवा समिति 9893 777 844