Indore News: डायवर्सन वसूली हेतु चले विशेष अभियान में हातोद तहसील सबसे अव्वल

Share on:

इंदौर 11 मार्च, 2021: इंदौर जिले में डायवर्सन की बकाया वसूली के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में डायवर्सन वसूली के लिये सभी तहसीलों में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हातोद तहसील डायवर्सन वसूली में ‍जिले में अव्वल है। इस तहसील में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 99 प्रतिशत वसूली की जा चुकी है।

इस अभियान के तहत जिले में जारी माह में अभी तक 4 करोड़ 37 लाख 42 हजार 323 रूपये की बकाया राशि वसूल की गई। जिले में अभी तक कुल 31 करोड़ 40 लाख रूपये की डायवर्सन बकाया राशि वसूल जारी वर्ष में की जा चुकी है।


कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 55 करोड़ 15 लाख रूपये से अधिक की डायवर्सन बकाया राशि वसूल करने का लक्ष्य है। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जारी वित्तीय वर्ष के अंतिम इस माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो जाये। बकाया राशि नहीं देने वालों के विरूद्ध संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जाये।

बताया गया कि जिले की जूनी इंदौर तहसील क्षेत्र में 4 करोड़ 82 लाख रूपये, मल्हारगंज तहसील क्षेत्र में 5 करोड़ 84 लाख रूपये, कनाड़िया क्षेत्र में 2 करोड़ 41 लाख रूपये, राऊ क्षेत्र में 6 करोड़ 24 लाख रूपये, भिचौली हप्सी क्षेत्र में 2 करोड़ 72 लाख रूपये, खुडैल क्षेत्र में लगभग 54 लाख रूपये, महू क्षेत्र में 3 करोड़ 33 लाख रूपये सांवेर क्षेत्र में 4 करोड़ 20 लाख रूपये, देपालपुर क्षेत्र में 72 लाख 32 हजार रूपये तथा हातोद क्षेत्र में 58 लाख 60 हजार रूपये की बकाया राशि की वसूली की जा चुकी है।

हातोद क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 99 प्रतिशत बकाया राशि वसूल की गई है। इसी तरह कनाड़िया क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य का 91 प्रतिशत, जूनीइंदौर में 39, मल्हारंगज में 57, राऊ में 64, भिचौली हप्सी में 88, खुडैल में 54, महू में 54 सांवेर 61 तथा देपालपुर क्षेत्र में 32 प्रतिशत वसूली की गई है।