इंदौर (Indore News) : इंदौर में होजयरी की एक बड़ी दुकान है जिसका नाम है गणेश कैप मार्ट राजवाड़ा कृष्णपुरा से लगी हुई इस दुकान की खासियत यह है कि यहां पर एक ही भाव में सारा सामान मिलता है और यही वजह है कि इस दुकान की लोकप्रियता बहुत अधिक है लेकिन इसकी लोकप्रियता की कीमत पूरे इंदौर शहर को चुकाना पड़ रही है यहां पर सैकड़ों की संख्या में दिनभर वाहन आते हैं और उसकी वजह से राजवाड़ा जाने वाली गली जो गणेश कैप मार्ट से लगकर कृष्णपुरा की तरफ निकलती है इस पूरी गली में दिनभर जाम लगा रहता है ।
वाहनों को निकलने तक की जगह नहीं मिल पाती सामने वाली पट्टी में ठेले लग जाते हैं इसका नतीजा यह है कि यहां पर टू व्हीलर वाहन निकालना भी दुष्कर कार्य हो जाता है गणेश कैप मार्ट द्वारा कृष्णपुरा की एक पूरी साइट को निजी पार्किंग में बदल दिया गया है और यह पार्किंग इतनी अधिक बड़ी हो जाती है की पूरी गली ही घेर लेती है । सवाल इस बात का है कि यातायात विभाग का जो अमला बेचारे आम नागरिकों की गाड़ियां चाहे जहां से उठा लेता लेता है वह गणेश केप वाली गली में क्यों नहीं जाते वहां पर चालान की कार्रवाई क्यों नहीं करते और गणेश कैप मार्ट को पूरी गली को जाम करने का अधिकार किसने दे दिया है नगर निगम से लेकर यातायात विभाग तक सभी इस मामले में मौन है ।
गणेश कैप मार्ट की अगर बात की जाए तो यहां पर 5 मंजिल से अधिक का अवैध निर्माण भी कर लिया गया है यहां की हालत इतनी बदतर है कि पूरी एक गली ही गणेश कैप मार्ट की पार्किंग की भेंट चढ़ गई है अगर इसी तरह से इंदौर शहर की प्रमुख गलियों में पार्किंग के नाम पर कब्जे होते रहे तो आने वाले समय में कोई भी गली नहीं बचेगी जेल रोड का हाल तो सभी देख ही रहे हैं कि मोबाइल मार्केट की कीमत वहां रहने वाले नागरिकों ने किस तरह से चुकाई ।