Indore News: वाराणसी में भव्य काशी दिव्य काशी कारीडोर के उद्घाटन पर इंदौर में मनाई गई खुशियां

Mohit
Published on:

इंदौर: निवृत्तमान पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि आज ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी’’ कार्यक्रम में दुनिया के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन के साथ अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अद्भूत व अलौकिक कार्यक्रम में वे जब बोल रहे थे तो उन्होंने इंदौर की महारानी देवी मां अहिल्याबाई का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह उन्हांंने काशी विश्वनाथ भगवान के मंदिर में शिवलिंग की पुर्नस्थापना की। यह हम सब इंदौरवासियों को गौरवांवित करने वाला पल था। इंदौर व मां अहिल्या का यह नाम काशी के साथ हमेशा अमर रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज भव्य कारीडोर के उद्घाटन के साथ ही वहां देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया । इस अवसर पर इंदौर में खुशियां मनाई गई ।

केंद्र सरकार द्वारा काशी नगरी को भव्य काशी दिव्य काशी के रूप में परिवर्तित करने के काम को अंजाम दिया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस क्षेत्र में बनाए गए भव्य कारीडोर का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया । इस कॉरीडोर पर अन्य भव्यताओं के साथ ही साथ इंदौर की पहचान देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा भी लगाई गई है।

भाजपा पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि इंदौर नगर निगम के देवी अहिल्या वार्ड और यशवंत सेना के द्वारा आज इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया गया । आज दोपहर 12:30 बजे से राजबाड़ा देवी अहिल्या मां का अभिषेक और पूजन पाठ पंडित विद्ववानों द्वारा किया गया। इस मौके पर लाइव प्रसारण काशी कारीडोर व देवी अहिल्या मां की प्रतिमा का अनावरण के कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया ।

यशवंत सेना के लक्ष्मण दातीर व सुमित बोराडे ने बताया कि शाम को राजबाडा अहिल्या प्रतिमा पर भव्य आतिशबाजी कर मिठाई का वितरण भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ओर विधायक आकाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में किया गया । मराठी समाज व यशवंत सेना पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे।