इंदौर : इंदौर पुलिस की मंगलवार को हैक की गई सरकारी वेबसाइट को एक्सपर्ट्स की टीम ने मात्र 6 घंटे में वापस रिकवर कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार दिन में इंदौर पुलिस की सरकारी व वेबसाइट के “कॉन्टेक्ट अस” (हमसे संपर्क करें) खंड में वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण के पेज को हैक किया गया था। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
इस पेज पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और अन्य आला अधिकारियों के नाम, पदनाम और उनके फोन नम्बरों का ब्योरा होता है। हैकर्स ने एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था।
प्रदेश के DGP और IG इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगाया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। फिलहाल पुलिस ने इस पर अभी कुछ बोलने से इनकार कर दिया है।