Indore News: इंदौर बड़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, मौजूदा पॉजिटिव में भी आई बढ़ोतरी

Share on:

इंदौर में कोरोना का खतरा वैक्सीन आने के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। टेस्टिंग कम होने के बावजूद कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार इंदौर में दो दिन के बाद भी डेढ़ सौ से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए है। बता दे, इंदौर में 2 मार्च के दिन 156 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए है। ये अकड़ा इससे पहले 27 फरवरी को पाए गए था। मार्च के 2 दिनों में 290 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं।

वहीं 5 दिनों में ये 718 हो गए है। वहीं मौजूदा पॉजिटिव की बात करें तो वो भी बढ़कर 1,123 हो गए है। मध्यप्रदेश में सातवें दिन तीन सौ से अधिक नए पॉजिटिव पाए गए है। मौजूदा पाजीटिव भी तीन हजार के करीब है। 2 मार्च को म.प्र.में 331 नए पॉजिटिव और 2,973 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा 46 भोपाल, 19 छिंदवाड़ा, 18 जबलपुर ,11 दमोह और 8 विदिशा में नए पॉजिटिव मिले है। वहीँ मौजूदा पॉजिटिव की बात करें तो 556 भोपाल ,118 जबलपुर ,103 छिंदवाड़ा ,97 बैतूल,81 उज्जैन,55 रतलाम,54 राजगढ़51 बुरहानपुर ,49 ग्वालियर में है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोई मौत आज नहीं हुई है।

इससे पहले 22फरवरी को भी ऐसा हुआ था। इंदौर में कोरोना प्रभावित 60हजार पार है। 60,048 में से 57,992 ठीक हो चुके हैं। आज 102 डिस्चार्ज, 2,344टेस्ट, 2,175 नेगेटिव,156 पॉजिटिव,13 रिपीट पॉजिटिव,आज 2,198 सैंपल और 13 रैपिड एंटीजन सैंपललिए गए है। कुल 8,36,875 टेस्ट, म.प्र.में 58,16,225 टेस्टलिए गए है। वहीं आज 15,019 टेस्ट,14,688 नेगेटिव,2,62,589 मरीजों में से 2,55,697 ठीक हुए।