इंदौर (Indore News) :पुलिस थाना किशनगंज को दिनांक 11.10.2021 को मिली मुखबिर सूचना पर एम पी बाम्बे आटो पेट्रोल डीजल पम्प महू इन्दौर रोड ग्राम उमरिया पर मिलावट व छल कपट पूर्ण तरीके से आम ग्राहकों को ठगने और शासन की टेक्स चोरी से संबंधित सूचना मिलने पर पुलिस थाना किशनगंज द्वारा मौके पर पंहुचकर पेट्रोल पम्प के ग्राउण्ड टेंक में अनलोड हो रहे टेंकर क्रमांक MP 09 HJ 9027 से अनलोडिंग रूकवा कर टेंकर के चारो कम्पार्टमेन्ट चेक किये गये । मौके पर मिले संदेही ड्राईवर सुरेश पिता श्यामलाल कुशवाह से पूछताछ करते उसने मिलावट की बात स्वीकार की । मौके से पुलिस थाना किशनगंज द्वारा चारों भरे हुए कम्पार्टमेंट जिनके इनलेट व आउटलेट पृथक–पृथक थे, में भरे कथित डीजल व पेट्रोल के पृथक-पृथक सेम्पल लेकर जप्त किये गये । मौके पर फूड एवं सिविल सप्लाय विभाग इन्दौर से सेम्पल लेने हेतु सक्षम अधिकारियो को भी सूचना देकर बुलाया गया ।
उपरोक्त सूचना को रिकार्ड पर लेकर पुलिस थाना किशनगंज द्वारा ड्रायवर सुरेश कुशवाह से पूछताछ के उपरांत उसकी निशादेही से दिनांक 13.10.21 को शिवम इण्डस्ट्रीज सेक्टर 03 पीथमपुर पंहुचकर शिवम इण्डस्ट्रीज के भीतर मौजूद आँपरेटर चन्द्र प्रकाश पाण्डे पिता चिंतामन पाण्डे निवासी ग्राम उदयपुर डीपी थाना खुटहन जिला जोनपुर हाल शिवम इण्डस्ट्रीज सेक्टर 03 पीथमपुर जिला धार से पूंछतांछ करने पर उसने भी स्वीकार किया की शिवम इण्डस्ट्रीज जिसका मालिक राकेश अग्रवाल निवासी इन्दौर है के कहने पर उसने दिनांक 11.10.2021 को विजय मुंदडा के भारत पेट्रोल पम्प के टेंकर ड्रायवर सुरेश कुशवाह को शिवम इण्डस्ट्रीज के कारखाने में पेट्रोल और डीजल जैसे दिखने वाले और काम करने वाले केमिकल हाईड्रो कार्बन को उसके टेंकर में कारखाने से लोड किया था ।
शिवम इण्डस्ट्रीज में मुम्बई और हजीरा से फ्यूल आईल, मिक्सड हैक्जिन, सी 09 , पेन्टेन और रबर प्रोसेस आईंल खरीदकर मंगाये जाते है । इन सभी हाईड्रो कार्बन को अलग-अलग अनुपात में मिक्सिंग मशीन में मिक्स कर ऐसा मिक्सचर बनाते है जो बिल्कुल पेट्रोल और डीजल की तरह दिखता है और पेट्रोल और डीजल की तरह काम भी करता है । मिक्सिंग के बाद जो प्रोडक्ट बतौर पेट्रोल प्रयोग होता है उसको शिवम इण्डस्ट्रीज की तरफ से लो फ्लेस आईल कहकर बेचा जाता है और डीजल की जगह प्रयोग हो सकने वाला मिक्सचर रबर प्रोसेस आईल कहलाता है और इसके अलावा पेस्टिसाईड कम्पनियो को काम आने वाला एक मिक्सचर मिक्स सी 09 के नाम से भी बनता है । शिवम इण्डस्ट्रीज पीथमपुर के मालिक द्वारा सक्षम प्राधिकारी से इसका लायसेंस परमीट यह बताकर लिया गया है कि उपरोक्त मिक्सचर कंस्ट्रक्शन व मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट के बायलर गरम करने और फर्निस फ्यूल के रूप में बेचा जायेगा ।
किन्तु वास्तव में पेट्रोल व डीजल के बढे हुए दामो के कारण अधिक मुनाफा कमाने के लिये विजय मुंदडा नामक पेट्रोल पम्प मालिक और अन्य पेट्रोल पम्प संचालको से मिलीभगत कर उनके पेट्रोल पम्प से आम ग्राहको को पेट्रोल व डीजल की जगह मिलावट वाले मिक्सचर को बेचते है । चन्द्र प्रकाश पाण्डे द्वारा दी गई सूचना से स्पष्ट तौर पर ज्ञात हुआ की शिवम इण्डस्ट्रीज की उक्त फैक्ट्री में केवल पेट्रोल व डीजल की जगह प्रयोग होने वाला हाईड्रोकार्बन मिक्सचर तैयार करते है और छल कपट कर आम ग्राहको को तथा पेट्रोल डीजल से मिलने वाले टेक्स की चोरी कर शासन को अवैध राजस्व हानि कारित कर रहे है । फैक्ट्री की तलाशी लेने पर हजारो लीटर क्षमता के दर्जन भर से अधिक टेंक जमीन के उपर व जमीन के भीतर गडे होना पाये गये जिनमे से पांच टेंक अलग-अलग हाईड्रो कार्बन से भरे होना पाये गये शेष अधिकांशतः खाली पाये गये ।
पुलिस द्वारा सुरेश कुशवाहा और चन्द्र प्रकाश पाण्डे की निशादेही से टेंकर क्रमांक MP 09 HJ 9027 में जो हाईड्रो कार्बन मिक्सचर लोड किया गया था उन टेंकरो की पहचान की गई । प्रथम दृष्टया धारा 420 व 120 बी भादवि तथा धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पाये जाने से पांचो टेंकरो से प्लास्टिक की पाँच बाटलो में हाईड्रो कार्बन के अलग अलग सेम्पल केमिकल परीक्षण हेतु जप्त किये गये । सुरेश कुशवाहा तथा चन्द्र प्रकाश पाण्डे भारत पेट्रोलियम कम्पनी के टेंकर क्रमांक MP 09 HJ 9027दिनांक 11.10.2021 को मांगलिया डिपो से ना भरते हुए उपरोक्त फैक्ट्री से हाईड्रो कार्बन मिक्सचर भरने तथा विजय मुंदडा पेट्रोल पम्प में अनलोड करने का कोई वैधानिक कारण नही बता सके न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके । आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा 420 व 120 बी भादवि तथा धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम से दण्डनीय होने विधिवत गिरफ्तार किया ।
इस प्रकार पेट्रोल व डीजल माफियाओं के द्वारा गत दिनो पेट्रोल व डीजल के भाव में अत्यधिक वृद्धि होने के चलते अधिक मुनाफा कमाने के लिये पेट्रोल व डीजल में मिलावट कर छल कपट पूर्ण तरीके से आम ग्राहक को ठगने कार्य किया गया । आरोपीगण 01- सुरेश पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी छोटी खुडेल थाना खुडेल जिला इन्दौर ,02- चन्द्र प्रकाश पाण्डे पिता चिंतामन पाण्डे निवासी ग्राम उदयपुर डीपी थाना खुटहन जिला जोनपुर हाल शिवम इण्डस्ट्रीज सेक्टर 03 पीथमपुर जिला धार ,03- विजय कुमार मुंदडा निवासी पिपल्याराव इन्दौर ,04- राकेश अग्रवाल पिता ताराचन्द्र अग्रवाल निवासी 267 वंदना नगर इन्दौर व अन्य के द्वारा किया गया यह कृत्य धारा 420 व 120 बी भादवि तथा धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम से दण्डनीय होने से आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 727/21 धारा 420 120 बी भादवि व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है ।
म.प्र.सरकार की एण्टी माफिया मुहिम के अंतर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर (पश्चिम) महेशचंद जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में इन्दौर देहात के थाना क्षेत्रो में लगातार संगठित अपराधो व माफिया गतिविधियों पर प्रहार किया जा रहा है । इसी क्रम में एस डी ओ पी महू विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस थाना किशनगंज के थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया एवं उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रआर मुकेश नागर, प्रआर योगेश रघुवंशी, प्रआर मुन्नालाल यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) महेश चन्द जैन द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई है ।