Indore News: जालसाजी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना गांधी भवन ट्रस्ट

Mohit
Updated on:

प्रकाश महावर कोली-

इन्दौर के पहले सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल खादीवाला द्वारा स्थापित गांधी भवन ट्रस्ट इन दिनों पारिवारिक विवादों के चलते सुर्खियों में हैं, गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर सेवा के उद्देश्य से गांधी भवन ट्रस्ट की स्थापना कन्हैयालाल खादीवाला द्वारा की गई थी, गोविंद खादीवाला के प्रधानमंत्री रहते पूरी निष्ठा व ईमानदारी से ट्रस्ट कार्यरत रहा, लेकिन उनके निधन के बाद से ही संपत्ति को लेकर खादीवाला परिवार पर उंगलियां उठने लगी आज हालात यह है कि गांधी भवन के ट्रस्टी रहे लोग ही अन्य ट्रस्टियों पर जालसाजी व भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं स्वर्गीय कन्हैयालाल खादीवाला के बड़े सुपुत्र प्रहलाद राय खादीवाला द्वारा रीगल चौराहे पर स्थापित किए गए पेट्रोल पंप पर भी 6 महीने से अधिक समय से ताले लगे हुए वही चंद्रावतीगंज स्थित कस्तूरबा कन्या सेवा सदन भी विवादों के चलते बंद जैसी स्थिति में है तथा कई मामले न्यायालय में पंजीबद्ध होकर खादीवाला परिवार की साख को दांव पर लगा रहे हैं।

इन्हीं विवादों के चलते हाल ही में गांधी भवन ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती नीलम पटेल ने थाना पंढरीनाथ में लिखित शिकायत पत्र देकर आशा खादीवाला, चेताली शर्मा, एवं शिल्पा शाह पर षडयंत्र पूर्वक तथा दस्तावेजों में कूटरचना कर फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध रूप से 12 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, इसमें यह बात भी सामने आई है कि गांधी भवन के ट्रस्टी एवं पूर्व मंत्री सुरेश सेठ के भी फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है।

गांधी भवन ट्रस्ट की ट्रस्टी नीलम पटेल ने थाना प्रभारी पंढरीनाथ को दी गई शिकायत में कहा कि उनके सहित आशा खादीवाला, चेताली शर्मा एवं शिल्पा शाह सहित 11 ट्रस्टी हैं, आशा खादीवाला ट्रस्ट की ओर से बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पीवाय रोड़ इंदौर के खाता नंबर 53042 771 120 का संचालन ट्रस्ट के बही खाते, मिनिट्स बुक एवं ट्रस्ट के सभी फिक्स डिपाजिट रसीद, ट्रस्ट की संपत्ति के दस्तावेजों की व्यवस्था अब तक संभालती आ रही हैं।

शिकायतकर्ता नीलम पटेल ने कहा कि उन्होंने अनेक बार ट्रस्टी होने के नाते बही खाते का निरीक्षण करने के लिए दस्तावेजों की प्रतिलिपि आशा खादीवाला से मांगी लेकिन आशा खादीवाला हमेशा टालती रही।

आशा खादीवाल को यह जानकारी है कि जिला न्यायालय इंदौर ने ट्रस्ट के बीच हुए समझौते 2 अप्रैल 2012 अनुसार पारित आदेश दिनांक 3 मई 2012 के पालन में ट्रस्ट के खातों का संचालन सिर्फ आशा खादीवाला एवं राजेंद्र खादीवाला के संयुक्त हस्ताक्षर से ही किया जाना था, अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं।

नीलम पटेल ने कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है, की ट्रस्टियों के बीच हुए समझौते एवं न्यायालय के आदेश के विरुद्ध आशा खादीवाला ने अपनी बेटी आरोपी चैताली शर्मा तथा आरोपी शिल्पा शाह के साथ षड्यंत्र रच कर और राजेंद्र खादीवाला के हस्ताक्षर के बिना ही ट्रस्ट के उपरोक्त खाते का अवैध रूप से संचालन किया है, तथा अवैध रूप से अपने रिश्तेदार एवं मित्र मनीष पुरोहित, निकिता शर्मा, प्रिया शाह, बलवीर सिंह, पीयूष और वल्लभ के नाम से लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए निजी उपयोग के लिए नगद निकाल लिया है।

गांधी भवन ट्रस्ट की ट्रस्टी नीलम पटेल ने थाना पंढरीनाथ में दी गई शिकायत में कहा है कि ट्रस्ट के खाते से निकालने के लिए तीनों आरोपी ने अन्य ट्रस्टी राहुल खादीवाला, रूबी खादीवाला, स्व. सुरेश सेठ एवं अर्पिता कुचेरिया के फर्जी हस्ताक्षर द्वारा मिनिट्स की कूटरचना की है,
ट्रस्ट के रुपयों का गबन गबन करने के लिए अन्य फर्जी व्यक्तियों को ट्रस्ट के ट्रस्टी बताते हुए जिनका नाम पंजीयक, लोक न्यास इंदौर के रिकार्ड में ट्रस्टी के रूप में उल्लेखित नहीं हैं, उनके हस्ताक्षर से उपरोक्त खाते का अवैध संचालन किया है, जबकि राशि के खाते से निकालने के लिए अभी कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है।

आरोपी आशा खादीवाला, शिल्पा शाह और चैताली शर्मा ने गांधी भवन सार्वजनिक ट्रस्ट इंदौर की अनेक एफडी भी बिना अनुमति तुड़वाकर निजी उपयोग में ले ली है।

आरोपी आशा खादीवाला, शिल्पा शाह और चैताली शर्मा ने सार्वजनिक ट्रस्ट की राशि का अवैध रूप से निजी उपयोग कर ट्रस्ट के साथ और ट्रस्ट के हितधारी व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी की है और अपने अवैध कार्य को छुपाने के लिए इन तीनों ने ट्रस्ट के बही खातों में, मिनिट्स बुक की कूटरचना की है और इसलिए उन बही-खातों को पंजीयक, लोक न्यास, इंदौर के कार्यालय में भी निम्नानुसार जमा नहीं किया है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि कभी भी उक्त राशि अपने बैंक खाते से निकालने का निर्णय नहीं लिया और ना ही राजेंद्र खादीवाला ने अपने जीवन काल में उपरोक्त चेकों पर कभी हस्ताक्षर किए थे, आरोपी आशा खादीवाला, शिल्पा शाह और चेताली शर्मा ने गांधी भवन सार्वजनिक ट्रस्ट इंदौर के खाते से और कूटरचित हस्ताक्षर और दस्तावेजों का उपयोग कर ट्रस्ट के लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये निजि उपयोग में लेकर सार्वजनिक ट्रस्ट को आर्थिक हानि पहुंचाई है।

आरोपियों ने प्रतिज्ञा 2 आजीवन सृष्टि नीलम पटेल और रूबी खादीवाला को प्रस्तुत से निकालने के लिए ट्रस्ट के पूर्व बस्ती स्वर्गीय सुरक्षित और राजेंद्र खादीवाला के हस्ताक्षर ओं की कूट रचना कर राष्ट्र की फर्जी मिनट से बुक दिनांक 5 फरवरी 2018 एवं 8 जनवरी 2018 को तैयार की है।

शिकायतकर्ता नीलम पटेल ने थाना पंढरीनाथ में की गई शिकायत के साथ स्व. सुरेश सेठ का मेडिकल रिकॉर्ड, 2 अप्रैल 2012 को हुए समझौते, माननीय न्यायालय, इंदौर के आदेश की पत्रिका, पंजियक लोक न्यास इंदौर का अभिलेख, ट्रस्ट के बैंक खाते का विवरण, मिनट्स बुक, एफडी की कापी एवं सिग्नेचर वेरीफिकेशन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है।