Indore News : सर्वसुविधायुक्त शुक्ला डेंटल क्लीनिक शुरू

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : विजय नगर में डॉ आस्था शुक्ला के डेंटल क्लीनिक का उदघाटन विधायक रमेश मेंदोला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध डॉ ओर गणमान्य लोग मौजूद थे। शुक्ला क्लीनिक सर्व सुविधा से लैस है। डॉ आस्था शुक्ला ने बताया क्लीनिक में आधुनिक मशीनों से मरीजो का इलाज किया जाएगा। डॉ आस्था इससे पहले भी शहर के प्रमुख अस्पतालों में अपनी सेवाएं देती आ रही है। शुक्ला क्लीनिक में मरीजो से मिलने का समय सुबह 11 से 3 ओर शाम को 6 से 9 बजे का रखा गया है। इसके अलावा अपॉइंटमेंट लेकर भी मरीज मिल सकते है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अश्विन जोशी, चन्दू कुंजीर विपिन खुजनेरी, चंदुराव शिंदे, विशाल विभांडक, के अलावा शहर के जानेमाने जन प्रतिनिधि के साथ ही एमआरटीबी के पूर्व प्रभारी ओर शहर कई सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स उपस्थिति थे। साथ ही स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल,आलोक ठक्कर, आकाश धौलपुरे के अलावा शहर के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।