दिनांक 27 फरवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि भिक्षुको, बेसहारा, निराश्रित वृद्धजनो व व्यक्तियों के दीनबंधु स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं पुनर्वास अभियान के तहत पंजाब अरोडवंशीय धर्मशाला साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर के पास आयोजित शिविर में एनजीओ संस्थान परम पुज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी संस्थान, गोल्ड क्वाईन सेवा ट्रस्ट, निराश्रित सेवाश्रम द्वारा शहर के चिंहाकित स्थानो से आश्रितो को सुचारू व व्यवस्थित रूप से शिविर स्थल पर लाया गया तथा शिविर में अरविंदो हाॅस्पिटल के माध्यम से 5 डाॅक्टर व 3 नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराया गया है जिनके द्वारा आश्रितो का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार किया गया। शिविर में 3 एनजीओ संस्था द्वारा सहयोग सहयोग किया जा रहा है, सहयोग करने वाले प्रत्येक एनजीओ संस्था को निगम की ओर से आश्रितो को लाने के लिये एक-एक एम्बुलेंस व एक-एक जीप वाहन उपलब्ध कराया गया है। उक्त वाहनो से एनजीओ संस्थान के प्रतिनिधि आश्रितो को शिविर में लाने का कार्य कर रहे है।
दीनबंधु स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं पुनर्वास अभियान के तहत शिविर में आने वाले भिक्षुक, बेसहारा, निराश्रित वृद्धजनो को नहलाने, सेविंग, कटिंग, कपडे, मेडिकल चेकअप, भोजन, नाश्ता, चाय आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही शिविर में आने वाले आश्रितो की शेविंग व कटिंग का कार्य इंदौर बारबर एसोसिएशन के अध्यक्ष गणभाई राम जी सेन, उपायध्यक्ष दिलीप सेन, सचिव जीतु वैंकटेश, जगदीश सेन, निलेश, वर्मा व अन्य समिति के सदस्यो द्वारा निःशुल्क सेवा दी जा रही है।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शिविर में हितग्राही के आने के पश्चात एनजीओ संस्था के माध्यम से उनकी काउसलिंग की जाती है तथा उनको नहलाने, शेविंग व कटिंग करने के पश्चात उन्हे नये वस्त्र दिये जाते है तथा स्वल्पाहार व भोजन के उपरांत अरविंदो हाॅस्पिटल के सौजन्य से शिविर पर उपलब्ध 8 सदस्सीय मेडिकल टीम द्वारा हितग्राही का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा गंभीर बीमार हितग्राहियो को उपचार के लिये अरविंदो हाॅस्पिटल में रैफर किया जाता है।
विगत दिवस शिविर में आए 36 हितग्राही ऐसे थे जिनको सायरोसिस, गेस्ट्रोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी, स्कीन की बीमारी, शुगर, बीपी, फेफडो की बीमारी, सिर दर्द, ग्रेग्रीन, नेक्रोसिस व अन्य प्रकार की बीमारियां थी, जिनको प्राथमिक उपचार के उपरांत अरविंदो हाॅस्पिटल में रैफर किया गया है, जहां पर अरविंदो हाॅस्पिटल द्वारा ऐसे हितग्राहीयो के लिये एक अलग से वार्ड आरश्रित किया गया है, वहां पर इन हितग्राहीयो को निःशुल्क जांच व उपचार किया जा रहा है। अरविदो हाॅस्पिटल में उपचाररत मरीजो में से 7 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके है तथा वर्तमान में 26 मरीज का अरविंदो हाॅस्पिटल में निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। जिनमें बसंती बाई, कृष्णाबाई, सुनिता बाई, बाबु यादव, मोहन, लीलाबाई, पुष्पा बाई, विजय, राधेश्याम, किशन, निलेश, कलाबाई, द्वारका, रूकमणीबाई, दीपक, राय, मांगीलाल, रूपा, शकुंतलाबाई, गंेदा लाल, ईश्वर, धन्नालाल, मोनिका, तोई बाई, भेरूलाल, लक्ष्मीनारायण का अरविंदो हाॅस्पिटल में ईलाज चल रहा है।
पांव में पडे किडे ,,,,,, उपचार के बाद लगाएगे नई चमडी
शिविर से अरविंदो हाॅस्पिटल में उपचार हेतू भेजे गये हितग्राही में से पुष्पाबाई के पांव में कीडे पड गये थे तथा इन्हे चलने फिरने में काफी परेशानी आ रही थी, अरविंदो में इसका उपचार कर सर्जरी की जावेगी तथा ग्राफिटंग करने के बाद नई चमडी लगाई जावेगी। पुष्पाबाई को कंधे में भी दर्द बना रहता था तथा यह हाथ उठाते समय इनको काफी परेशानी होती थी, इनका एक्स रे कराया जाने पर इनके सोल्डर ज्वाईन में फै्रक्चर पाया गया जिसकी भी सर्जरी हाॅस्पिटल में विशेषज्ञ डाॅक्टर के माध्यम से कि जा रही है। इस प्रकार की जटिल बीमारी का उपचार यदि किसी अन्य हाॅस्पिटल में कराया जाता तो लगभग 25 हजार से ज्यादा का व्यय उपचार में होना संभावित था।
चलने फिरने से थे मोहताज जांच करने पर पाया फैक्चर …. अब किया जा रहा है ईलाज
इसी प्रकार पीरू लाल व सरीता बाई को जब अरविंदो हाॅस्पिटल लाया गया तो डाॅक्टरो ने देखा कि इनको चलने-फिरने में काफी परेशानी हो रही है तथा बार-बार यह थोडी सी दूर चलने के बाद पांव में होने वाले दर्द के कारण इन्हे बैठना पडता है, जब इनके एमआरआई व सीटी कराई गई तो जांच में यह आया कि इन्हे आरटीए ( रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट) पूर्व से होने से इनके पैर में फैक्चर हो गया था जिसे थोडी दूर चलने के बाद बैठना पडता था और काफी दर्द भी सहना पडता था, इनकी सर्जरी करना पडेगी, इस हेतु इनका अरविंदो हाॅस्पिटल में निःशुल्क ईलाज चल रहा है। इसके साथ ही अरविंदो हाॅस्पिटल में भर्ती 3 न्यूरोलाॅजी के पेशेन्ट है, इनकी एमआरआई, सीटी स्केन कराई गई है, यह पूरी जांचे अरविंदो हाॅस्पिटल के माध्यम से निःशुल्क की जा रही है, उपरोक्त बीमारियो के उपचार पर हजारो का व्यय होता। अन्य मरीजो का भी अरविंदो हाॅस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांचे व जांच उपरांत ईलाज किया जा रहा है।
आयुक्त पाल ने बताया कि दीनबंधु स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं पुनर्वास अभियान के तहत आयोजित शिविर में दिनांक 24 से आज दिनांक तक 23 महिला व 61 पुरूष सहित कुल 84 बेसहारा व वृद्धजन को एनजीओ संस्था के माध्यम से लाया गया। इसमें से 6 हितग्राही मंदबुद्धी होने के कारण तथा डाॅक्टर द्वारा इनके उपचार को ध्यान में रखते हुए, इन्हे मानसिक चिकित्सालय में रैफर किया गया।