Indore News: DRP लाइन में निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन

Share on:

इन्दौर दिनांक 03 अक्टूबर 2021 – इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनकी परिजनों की स्वास्थगत् समस्याओं को दृष्टिगत रखतें हुए विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसी के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए रक्षित केंद्र स्थित पुलिस यूनिट अस्पताल में आज दिनांक 03.10.2021 को निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

ALSO READ: MP: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले विवेक सागर बने DSP

इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ श्री महेश साहू जी व उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों व परिजनों को स्लिप डिस्क प्राॅब्लम, घुटनों मे फ्लूइड कम होना, दर्द होना, माईग्रेन, सिरदर्द आदि अन्य समस्याओं पर परामर्श देकर फिजियोथेरेपी की गई।

इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट श्री डाॅ श्री महेश साहू जी द्वारा परामर्श के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा नई तकनीकों से मरीजों को निशुल्क फिजियोथैरेपी के द्वारा इलाज किया। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के चलते व्यक्ति की दिनचर्या मे काफी परिवर्तन हुआ है साथ ही व्यक्ति का खान पान मे भी काफी बदलाव हुआ है। और वर्तमान की व्यस्त और भागदौड़ वाली जिंदगी के लिए व्यक्ति अपने शरीर पर ध्यान तथा योग/ व्यायाम आदि के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है।

जिस कारण सभी मेे दिन प्रतिदिन जोडो मे दर्द, घुटनो मे दर्द आदि मसल्स से सम्बन्धित समस्या बढती जा रही है जिसका समाधान फिजियोथैरेपी है।
उक्त शिविर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने उपस्थित होकर अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु फिजियोथैरेपी का लाभ लिया। इस दौरान यूनिट अस्पताल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर श्री महेश साहू जी व उनकी टीम, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, अस्पताल स्टाॅफ सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।