Indore News: सुखे नाले में लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्यकर्मियों का किया सम्मान

Share on:

दिनांक 03 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा नदी-नाला शुद्धीकरण व नाला टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप चैधरी पार्क का नाला सुख गया है, पूर्व में नाले में गंदगी रहने के कारण आस-पास के लोग बीमार होते थे, आज निगम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप यह नाला पूर्ण रूप से सुख चुका है तथा सुखे नाले में क्षेत्रीय नागरिको के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बडी मात्रा में नागरिको ने शिविर का लाभ लेते हुए, अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।

शिविर का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कमल यादव व अन्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, विष्णु खरे, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया, पूर्व पार्षद वंदना यादव, कमल यादव, बेसिक्स के गोपाल जगताप व बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासीगण उपस्थित थे।

सांसद शंकर लालवानी व विधायक महेन्द्र हार्डिया द्वारा नगर निगम इंदौर द्वारा अरविंदो हाॅस्पिटल के स्वास्थ्य विशेषज्ञो के सहयोग से चैधरी पार्क कालोनी में लगाये गये स्वच्छ नाला हेल्प चेकअप में अपनी सेवाऐं दे रहे डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया और इस अवसर पर सांसद व विधायक द्वारा भी शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है, विराट नगर स्थित इस नाले में पूर्व में जहां गंदगी रहती थी जिसके कारण बीमारियां भी फैलती थी वहां आज नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये आउटफाॅल टेपिंग कार्य व नाला में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी को रोकने के परिणाम स्वरूप आज यहां पर बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। निगम द्वारा नदी-नाला सफाई अभियान के तहत नदी-नाले में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी को रोकने के लिये किये गये आउटफाॅल टेपिंग कार्यो के साथ ही नदी-नालो का सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पुरे शहर का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा नाला सफाई व सौन्दर्यीकरण कार्य के परिणाम स्वरूप चैधरी पार्क स्थित सुखे नाले में आज अरविंदो हाॅस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, मैं नगर निगम इंदौर को इसके लिये बधाई देता हॅू।

अपर आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि ना

गरिको के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा अरविंदो हाॅस्पिटल के स्वास्थ्य विशेषज्ञो जिनमें मेडिसिन विभाग के डाॅ. क्षितिज कुमार, सर्जरी विभाग के डाॅ. अभिनव खरे, स्त्री रोग विभाग के डाॅ. प्रियंका सिंह, शिशुरोग विभाग के डाॅ. रेणुका सरोहा, चर्मरोग विभाग के डाॅ. राधिका पाटीदार, नेत्र रोग विभाग डाॅ. हरितिमा शर्मा, नर्सिंग स्टाफ मीना राणा,  अफसाना खान,  पवनकुमार जैन, विनय कुमार नायक व अन्य उपस्थित थे। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अरविंदो हाॅस्पिटल भंडारी ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटल एंड इस्टीटयुट के स्टाफ द्वारा शिविर में आने वालो का पंजीयन किया जिनमें सर्जरी के 15, स्त्री रोग के 18, शिशुरोग के 28, चर्मरोग के 20, नेत्र रोग के 23, मेडिसिन के 42 सहित कुल 146 क्षेत्रीय नागरिको द्वारा निःशुल्क शिविर का लाभ लेते हुए, स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, साथ ही स्टाॅल से डाॅक्टर द्वारा उपयुक्त उपचार कर नागरिको को आवश्यक मेडिसिन भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि अरविंदो हाॅस्पिटल के स्वास्थ्य विशेषज्ञो के सहयोग से दिनांक 4 मार्च को चंदन नगर नाला में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक स्वच्छ नाला हेल्प चेकअप कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें नागरिको का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा व आवश्यकतानुसार निःशुल्क मेडिसिन उपलब्ध कराई जावेगी।