इंदौर: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के चलते राज्य शिक्षा केंद्र इन दिनों लॉटरी के माध्यम से इंदौर जिले में बच्चों का निःशुल्क चयन कर रहा है। ऐसे में अब तक करीब 6708 बच्चों का चयन किया जा चुका है। इन बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए 26 जुलाई तक अपने सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। तब ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, जिला परियोजना समन्वयक अक्षयसिंह राठौर का कहना है कि जिले के 1600 निजी स्कूलों के लिए सत्यापन के बाद 10800 आवेदन पात्र पाए गए। इन आवेदनों में से राज्य शिक्षा केेंद्र भोपाल ने लॉटरी के माध्यम से निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 6708 बच्चों का चयन किया है।
ऐसे में जिन बच्चों को स्कूल आवंटित किए, उनके पालक/अभिभावक को मैसेज भेजकर सूचित कर दिया गया। एडमिशन पत्र डाउनलोड कर अभिभावक प्रवेश की प्रक्रिया 26 जुलाई तक करा सकेंगे। निर्धारित तारीख तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं कराने पर एडमिशन निरस्त हो जाएगा।