Indore News : देवलालीकर कला वीथिका के बाहर लगी है जूते चप्पलों की दुकानें

Suruchi
Published on:

Indore News : इंदौर के सांसद शंकर लालवानी किसी समय देवलालीकर कला वीथिका को लेकर बेहद चिंतित थे उन्होंने कला वीथिका के आसपास के अतिक्रमण भी उस समय हटवाए थे वहां पर बाउंड्री वाल भी बनी लेकिन अब जबकि शंकर लालवानी सांसद बन चुके हैं तब उन्हें देखना चाहिए की इंदौर की शान और इंदौर के प्रसिद्ध कलाकारों की धरोहर देवलालीकर कला वीथिका अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । अगर इंदौर से बाहर का कोई कलाकार आए और यह देखें कि कला वीथिका कहां पर है तो सबसे पहले उसको जूते चप्पलों की दुकानें दिखाई देगी।

हालत इतनी बदतर है कि जूते चप्पलों की दुकानों ने कला वीथिका के आसपास की बाउंड्री को पूरी तरह से ढक दिया है और शर्मनाक स्थिति बन गई है यही वजह है कि देवलालीकर कला वीथिका जहां पर आए दिन कला प्रदर्शनी लगा करती थी वहां पर कोरोनावायरस से पहले से ही प्रदर्शनी लगना बंद हो गई थी। क्या यह आप सोच सकते हैं कि भारत भवन जो कि भोपाल में सांस्कृतिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र है वहां की बाउंड्री वॉल पर जूते चप्पलों की दुकान दिखाई दे तो कैसा लगेगा लगभग यही स्थिति देवलालीकर कला वीथिका की है इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को इस मामले में पहल करते हुए जूते चप्पलों की दुकानों को हटवा ना चाहिए ताकि बाहर से ही देवलालीकर कथा कला वीथिका नजर आने लगे ।

अर्जुन राठौर