Indore News : नेहरू स्टेडियम में लोक गायक आनंदी लाल ने जमाया खूब रंगn

Ayushi
Updated on:

Indore News : कल नेहरू स्टेडियम में आयोजित टंट्या मामा गौरव दिवस कार्यक्रम में लोक गायक आनंदीलाल ने खूब रंग जमाया । पातालपानी में कार्यक्रम के समाप्त होने बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल इंदौर के लिए रवाना हुए। इनके नेहरू स्टेडियम पहुंचने तक आनंदीलाल ने अपने सुप्रसिद्ध लोकगीतों पर आदिवासियों को खूब नचाया। बाद में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मंच पर पहुंचने के बाद भी आनंदी लाल के गीत की मांग हुई। जिस पर आनंदीलाल ने हम टंट्या मामा ने पोरिया रे गाकर मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,कई मंत्रियों सहित अन्य अतिथियों को भी नचा दिया।