Indore News : राजकुमार ब्रिज के पास रुई गोदाम लगी आग, लाखों का नुकसान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में आज सुबह एक रूई के गोदाम में आग लग जाने से हाहाकार मच गई। जानकारी के अनुसार राजकुमार ब्रिज के पास आज सुबह-सुबह रुई के एक गोदाम में भीषण आग लग गई।

रुई का गोदाम एक मकान में ही बनाया हुआ था। जहां गोदाम मालिक प्रवीण विलो गोदाम के ऊपरी हिस्से में ही रहते है। समय रहते परिवार के लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उन्होंने दमकल विभाग को खबर की उसके पश्चात् टीम ने जेसीबी की मदद से रुई गट्ठर वहां से निकाले और फिर आग के हालांकि धुंए ने पूरे इलाके को अपनी चपेट मे ले लिया।

कहीं गोदाम अवैध तो नहीं था 
पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है, कि कहीं ये गोदाम अवैध तो नहीं था। क्या इस तरह मकान में ही गोदाम बनाने की इजाजत प्रशासन ने दी थी। इन पर सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है।