Indore News : भवन अनुज्ञा जारी करने वाले तत्कालीन सरपंच पर भी होगी FIR

Suruchi
Updated on:

इंदौर( Indore News) : नगर निगम के अपर आयुक्त, भवन अनुज्ञा संदीप सोनी ने बताया कि प्रेम बंधन और रिवाज गार्डन के अतिरिक्त यहां लगभग 70 दुकाने सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर सलीम पटेल, यूनुस पटेल और सोहराब पटेल द्वारा लगवाई गई थीं। इन्हें भी हटा दिया गया है।

सोनी ने बताया कि प्रेम बंधन गार्डन को लेकर सलीम पटेल द्वारा कनाड़िया ग्राम पंचायत की जो भवन अनुज्ञा प्रस्तुत की गई थी उस पर सिर्फ सरपंच के ही हस्ताक्षर हैं। जबकि नियमानुसार सरपंच और ग्राम सचिव दोनों के हस्ताक्षर से भवन अनुज्ञा जारी होती है इस तरह यह भवन अनुज्ञा फर्जी पाई गई है। इसके चलते प्रेम बंधन गार्डन के