इन्दौर (Indore News) : निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार नगरीय क्षेत्र में झोन/वार्डवार अनंत चतुर्दशी दिवस को श्री गणेश प्रतिमा एकत्रित करते हुए उसके अगले दिन एकत्रित की गई श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की दिनांक 20.09.2021 को की जा रही कार्यवाही के संबंध में लापररवाही पूर्वक श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था जो अनुचित होकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य एवं अक्षम अपराध किये जाने पर एवं दिये गये निर्देशों का पालन नही करते हुए।
अनुचित कार्यवाही करने पर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी कर आंवटित दायित्व का समुचित तरीके निर्वहन नही करने एवं कार्य में लापरवाही करने पर झोनल अधिकारी झोन क्रमांक 13 श्री ब्रजमोहन भगोरिया, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी शैलेष पाटोदी, सूपरवाईजर मूलपद उपयंत्री श्री शैलेन्द्र नीमा, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं विभागीय जांच के आदेश दिये गये। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय टेचिंग ग्राउण्ड रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी तथा सूपरवाईजर विनियमित कर्मचारी मदन रामकिशन शर्मा की सेवाऐं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई।
यह भी विदित हो कि, कल घटना संज्ञान में आने पर सात कर्मचारी जिसमें से 04 मस्टर कर्मचारी हेमराज रामलाल, सुनिल लक्ष्मीनारायण, करण मोहनलाल, राजू शंकरलाल एवं 03 विनियमित कर्मचारी लखन रामफुल, मुकेश कालूराम, राजेश रामाजी कोे सेवा से बर्खास्त किया गया था इनके विरुद्ध तथा 02 सूपरवाईजर मूलपद उपयंत्री श्री शैलेन्द्र नीमा, (जिसे आज निलंबित किया गया) विनियमित कर्मचारी मदन रामकिशन शर्मा (जिसकी आज सेवा समाप्त की गई) इस प्रकार कुल 09 कर्मचारियों के विरुद्ध चंदन नगर थाने में एफ.आय.आर दर्ज करायी गई।