Indore News: जल करदाताओं की हर समस्या का होगा समाधान, हर वार्ड में लगेंगे शिविर

Mohit
Published on:

इंदौर:आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के जल करदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो एवं जलकर एवं जल प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निदान हेतु शहर में जलकर समाधान शिविर लगाने के अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल को निर्देश दिए गए।

अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल ने बताया कि शहर के जल करदाताओं के जलकर एवं जल प्रदाय से संबंधित समस्याओं एवं विसंगतियों जैसे कि नल कनेक्शन के पूर्व से ही जलकर का बिल आना, गंदे पानी की समस्या, नलों में पानी नहीं आना, जल कर के बिल में विसंगतियां, जल कर के डबल खाते हो ना, खातों में नामांतरण एवं हस्तांतरण से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु शहर के प्रत्येक जोन के प्रत्येक वार्ड में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 तक जलकर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं! आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जलकर से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जलकर समाधान शिविर में ब जल करदाता पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराएं ताकि उनकी समस्याओं का नियमानुसार समय सीमा में निराकरण किया जा सके।

आयुक्त सुश्री पाल ने जलकर समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों को प्रथक प्रथक रजिस्टर में समस्या बार दर्ज करने के निर्देश दिए गए तथा प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में निवारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।