इंदौर का हर विधायक बुला सकता है 200 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर

Shivani Rathore
Published on:

देवास से एक राहत भरी खबर यह सामने आई है वहां की विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा कटनी से संपर्क करके 220 ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडर बुलवाएं गए हैं यह सिलेंडर देवास के अस्पतालों को दे दिए जाएंगे।

निश्चित रूप से गायत्री राजे का यह प्रयास मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा इससे प्रेरणा लेकर इंदौर के विधायक भी चाहें तो अपने स्तर पर 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर सकते हैं जिस तरह से विधायक संजय शुक्ला भी ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।

इंदौर के तमाम विधायकों को आगे आकर इस तरह के प्रयास करना चाहिए अगर ऐसा हो जाता है तो 1600 से भी अधिक सिलेंडर की व्यवस्था विधायकों के माध्यम से हो जाएगी जो कि इंदौर के लिए एक बहुत बड़ी राहत साबित हो सकती है इसी तरह से इंदौर के सांसद भी चाहें तो अपने स्तर पर कम से कम 500 सिलेंडर की व्यवस्था करा सकते हैं सोचने वाली बात तो यह भी है कि जब देवास जैसे छोटे शहर में वहां की विधायक द्वारा 220 सिलेंडर की अवस्था की जा सकती है तो इंदौर जैसे बड़े शहर के विधायक और सांसद मिलकर इससे भी ज्यादा संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा कर सकते हैं ।