इंदौर: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ग्रामीण सर्कल ने सांवेर रोड क्षेत्र के लगभग 11 हजार उपभोक्ताओं के लिए बिजली वितरण अत्याधुनिक तरीके से प्रारंभ किया है। इन उपभोक्ताओं के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के बड़े ग्रिड से 33 केवी के दो नए फीडर निकाले हैं। इससे 11 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने सांवेर रोड क्षेत्र के उपभोक्ताओं व उद्योगों के लिए आपूर्ति में और सुधार के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में एमआर–10 पर बने मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी उच्च शक्ति ग्रिड से बिजली वितरण कंपनी ने 33 केवी के भांग्या और कुमेड़ी नाम के 33 केवी के दो नए फीडर निकालकर बिजली वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि इस नई व्यवस्था से 11 हजार उपभोक्ताओं को अत्यंत सीमित लंबाई के नए 33 केवी फीडर के माध्यम से गुणवत्तापूर्वक बिजली प्रदाय होने लगा है। इंदौर ग्रामीण कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि नई व्यवस्था से 25 काॅलोनियाें, एमआर 10 क्षेत्र, अरविंदो चौराहा क्षेत्र, लव–कुश चौराहा क्षेत्र, 350 औद्योगिक इकाइयाें और सांवेर रोड के अन्य उपभोक्ताओं को पहले से और बेहतर बिजली मिलेगी। व्यवधान नहीं आएंगे।