Indore News: शिक्षाविद और लघुकथाकार डाॅ. शुक्ल का अभिनंदन 13 फरवरी को

Rishabh
Published on:

इंदौर: शिक्षाविद और देश के ख्यातनाम लघुकथाकार डाॅ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल का अभिनंदन समारोह शनिवार 13 फरवरी 2021 को आयोजित किया जा रहा है। प्रीतमलाल दुआ सभागृह में शाम 5 बजे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ. विकास दवे होंगे। अध्यक्षता पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की विभागाध्यक्ष डाॅ. सोनाली सिंह करेंगी। विशेष अतिथि वरिष्ठ लेखिका पद्मा राजेन्द्र और डाॅ. पुष्पेंद्र दुबे रहेंगे। संचालन डाॅ. अंजना मिश्र करेंगी।

आयोजन समिति की अध्यक्ष सुषमा दुबे और महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों, साथियों के साथ ही विभिन्न साहित्यिक, शैक्षणिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी डाॅ. शुक्ल का अभिनंदन करेंगे। इस मौके पर शहर के पांच रचनाकारों – प्रतापसिंह सोढ़ी, ज्योति जैन,  देवेन्द्र सिंह सिसौदिया, डाॅ. शोभा जैन और डाॅ. गरिमा संजय दुबे का भी सम्मान किया जाएगा। शासकीय निर्भयसिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. योगेन्द्रनाथ शुक्ल आगामी मार्च के महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।