Indore News : लालवानी के प्रयासों से इंदौर में ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

– इंदौर से मुंबई के लिए आने-जाने में सुविधा होगी
– जम्मू और दिल्ली के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
– राजस्थान से आना-जाना होगा आसान

कोरोना के बाद लगातार सुविधाओं को अनलॉक करने का सिलसिला जारी है। सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर कई ट्रेनों को शुरू करने की मांग थी जिसके बाद इंदौर से मुम्बई के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर से दिल्ली होते हुए जम्मू, वैष्णोदेवी तक जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और इंदौर से उदयपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें जल्द शुरू होगी।

सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मा. रेलमंत्री जी ने हमारी मांग को मानते हुए तीन ट्रेनें शुरू हो रही है। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से जल्द ही रेल सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद जताई है। इन ट्रेनों में अवंतिका तथा मालवा एक्सप्रेस 26 जून से तथा मालवा एक्सप्रेस 1 जुलाई से शुरू होगी।