Indore News: दुबई का यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे पुरानी रिपोर्ट थी नेगेटिव

Share on:

Indore News: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह दुबई जाने के लिए पहुंचा एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि उसके पद 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट थी लेकिन जब एयरपोर्ट पर टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया। उसमें कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं थे।

लेकिन पॉजिटिव आने के बाद उसे राधास्वामी कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, सुबह पहुंचे इस 22 वर्षीय यात्री की नियमानुसार आरटीपीसीआर जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। उसके पास मौजूद 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। इसके बाद प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी।

बता दे, टीम मौके पर पहुंची तो युवक ने दोबारा जांच करने के लिए कहा लेेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अपने साथ ही ले गई। ऐसे में उसे राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। इस मामले को लेकर प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को इस महीने की तीसरी उड़ान रवाना हुई है। जिसमें इंदौर से 132 यात्री सवार हुए है। इसमें से 117 व्यस्क यात्रियों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से एक पाजिटिव निकला है।

अगली उड़ान पहले से बुक –

बताया जा रहा है कि अगले बुधवार को जाने वाली इस उड़ान की अधिकांश सीटें फुल हो गई है वहीं बची हुई सीटों का किराया भी बढ़ गया है। दरअसल, 22 सितंबर को इंदौर से दुबई जाने वाली उड़ान का किराया बढ़कर करीब 40 हजार रुपए तक कर दिया गया है। साथ ही वापसी में ये किराया काफी कम होकर नौ हजार तक ही है। इंदौर से जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने से एयरलाइंस किराया बढ़ा रही है। इस उड़ान को पूर्व की तरह सप्ताह में तीन दिन करने की मांग की जा रही है।