Indore News: शराब के आहातो के पास बढ़ रही गंदगी, निगमायुक्त ने दिए निर्देश

Rishabh
Updated on:

इंदौर: शहर इंदौर 4थी बार स्वच्छता में देश में नंबर वन आकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इंदौर नगर निगम की सक्रियता और स्वछता कर्मचारियों के मेहनत के कारण आज इंदौर नंबर वन पर आया है और इसी के चलते नगर निगम अब शहर की शराब की दुकानों और आहातो के पास बढ़ रही गंदगी को लेकर कदम उठाने जा रही है। दरअसल शहर के शराब दुकानों और आहातो के पास से लगातार शिकायते आ रही है, इन जगहों पर न केवल गंदगी फैलाई जा रही बल्कि वहां आने जाने वाले लोग शराब की दुकानों के पास खुले में मूत्रत्याग कर रहे हैं। ख़ासतौर पर रात के समय यह लोगो की भीड़ ज्यादा होती है और यहाँ आने वाले लोग नियमों का मखौल उड़ाते हुए आस-पास गंदगी कर रहे हैं।

इस बात की नगर निगम की निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के मैदानी अमले को इस तरह की फ़ैल रही गंदगी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा है की अब से शहर की सभी शराब दुकानों और अहातों जहा इस प्रकार की गंदगी फैलाई जा रही है उसके आस-पास लगातार निगरानी रखी जाये। जिसके लिए निगम द्वारा जनता की सूचना के लिए खुले में मूत्रत्याग नहीं करने के बोर्ड लगवाए है। निगम के इन बोर्ड में यह उल्लेख भी करें कि खुले में मूत्रत्याग करने या गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कितनी राशि का दंड वसूला जाएगा।

शराब के आहातो और दुकानों को लेकर निगमआयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिए है कि शहर में बढ़ रही इस गंदगी के लिए इस संबंध में शराब दुकान और अहाता संचालकों को भी समझाइश दें कि वे लोगों को ऐसा करने से रोकें। साथ ही अहाता संचालकों से कहें कि उनके यहां आने वाले लोगों को यूरिनल की सुविधा देना उनकी जवाबदारी है, इसलिए जल्द से जल्द अहाते के आसपास यूरिनल बनाकर लोगों को सुविधा दी जाये। इतना ही नहीं निगमआयुक्त ने कहा है कि लगातार समझाइश के बावजूद यदि अहाता संचालक और लोग न मानें, तो हाथोहाथ चालानी कार्रवाई कर उनसे अर्थदंड वसूला जाए।