Indore News: डायल-100 टीम बनी रक्षक, रास्ता भटकी मासूम को पहुंचाया घर

Share on:

इंदौर – दिनांक 15 नवम्बर 2021 – पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा बाग में एक 04 वर्षीय बच्ची मिली थी जो घर का रास्ता भटक गयी थी । जिस पर पुलिस सहायता के लिए एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनाँक 15-11-2021 को डायल 100 को कॉल कर इसकी सूचना दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंदौर जिले की डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया ।

ALSO READ: कालिदास को कहां ढूंढूं?

सूचना प्राप्ति पर तत्काल डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक कस्तूर चंद मीणा और पायलेट अजय बसवार द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लेकर आस-पास परिजन की तलाश की । आस-पास की कॉलोनी में पूछताछ करने पर बच्ची के घर की जानकारी मिली। डायल-100 स्टाफ बच्ची को लेकर उसके घर पहुँचे। जहाँ बच्ची दिव्यान्शी पुत्री रोहित साहू द्वारा बच्ची की माँ द्वारा पहचान करने पर सत्यापन उपरांत उनके सुपुर्द किया गया। अपनी मासूम बालिका को पाकर मां बहुत खुश हुई और उन्होंने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।