Indore News: डायल 100 ने बचाई जान, कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 24 सितंबर 2021- जिला इंदौर के थाना गांधीनगर के अंतर्गत दिलीप नगर के पास एक महिला की कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर कर खेत में फँस गयी थी कार निकल नहीं पा रही थी । महिला द्वारा पुलिस सहायता के लिए घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी । सूचना दिनाँक 24-09-2021 को प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 48 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।

ALSO READ: करोड़ों की कीमत के दो मुंहे 5 सांप STF ने किए जप्त, 4 तस्कर पकड़ाए

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुधीर मिश्रा और पायलेट बंटी राठोर ने मौके पर पहुँच कर बताया कि संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर गयी थी, महिला ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर जेसीबी बुलवा कर कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया । महिला द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।