इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए रोड किनारे और फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को एनजीओ के माध्यम से रेन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए गए थे!
उक्त निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आज रात्रि 10 से 12 बजे बीच एनजीओ संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन व उनकी टीम के माध्यम से रीगल चौराहा, राजवाड़ा, शास्त्री ब्रिज, एमजी रोड, आरएनटी रोड, एम वाई हॉस्पिटल के बाहर आदि स्थान पर रोड किनारे सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को समझाइश देकर रेन बसेरा में भेजने की कार्रवाई की गई! उक्त कार्यवाही के दौरान संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन टीम मेंबर मंजू ,ज्योति, सुनील, रोहित, अनिल ,राजवीर , शिवा ,सुरेंद्र और अन्य उपस्थित थे जिनके द्वारा लोगों को समझाइश दी गई और रेन बसेरा भेजने का कार्य किया गया!