Indore News: इंदौर से दिल्ली भेजे गए 21 सैंपलों में दो में मिला डेल्टा, जाने कितना है घातक

Mohit
Published on:
corona cases

कोरोना का संक्रमण देशभर में एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन उसी के साथ ही कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता काफी बढ़ा दी है. वहीं, जुलाई में 21 सैंपल जांच के लिए इंदौर से दिल्ली की एनसीडी लैब भेजे गए थे. इनमें से दो में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है. हालांकि, जिन मरीजों में डेल्टा पाया गया है , उनमें भी बीमारी घातक नहीं हुई. यह दो मरीज भी वे हैं जिनकी रिपोर्ट जून में पॉजिटिव आई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर जिले से अब तक 700 सैंपल वैरिएंट की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब 11 सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। इन 11 सैंपलों में तीन खरगोन जिले हैं. जनवरी में सिर्फ एक सैंपल में अल्फा, फरवरी में 6 में अल्फा, मार्च में 26 सैंपल में से 4 में अल्फा, अप्रैल में 47 में से सिर्फ एक में अल्फा और मई में भी 34 में से सिर्फ 1 में अल्फा और बाकी में डेल्टा वैरिएंट मिला था.