इंदौर इंदौर: में बीते एक हफ्ते से मानसून ने दस्तक नहीं दी है. वहीं मानसून के आगे बढ़ने के चलते गर्मी और उमस बेहद ज्यादा हो गई है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कल दिन का अधिकतम तापमान 33.9 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, तो रात का न्यूनतम तापमान 24.4, सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज हुआ.
इंदौर में मानसून के शुरुआती दिनों में बारिश काफी अच्छी हुई थी. मौसम विभाग का कहना है कि अब जुलाई के महीने में अच्छी बारिश होगी। जून का आखरी हफ्ता तो बिना बारिश के ही गुजर गया. वैसे भी 15 जून के बाद मानसून के आने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने बताई थी और इस बार भी नौतपा में मानसून पूर्व की बारिश हो गई थी. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में फिलहाल कोई मानसूनी हलचल नहीं है, जिसके चलते अभी अगले एक-दो दिनों में तेज बारिश की संभावना कम ही है.