इंदौर: इंदौर संभाग के खंडवा जिले के थाना ओंकारेश्वर में एक आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के संबंध में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया है कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। किशन के भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी लेकिन मृत्यु का असल कारण पीएम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा। बाइक चोरी के आरोप में पुलिस उसे थानें लेकर आई थी, पूछताछ के बाद रात में उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने टीआई गणपतलाल कनेल, एसआई मायाराम समेत दो कांस्टेबल को निलंबित कर न्यायिक जांच के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक किशन पिता जीवालाल निवासी गांव गोगावा निपानी, जिला खरगोन को बाइक चोरी के आरोप में सोमवार को पुलिस द्वारा पकड़कर थाने लाया गया था। आरोपी से बाइक बरामद कर ली गयी थी, नामजद आरोपी होने से पुलिस ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसे खाना दिया, रात के करीब 12 बजे उसे घबराहट होने लगी। पुलिस उसे ओंकारेश्वर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।