Indore News: दाऊदी बोहरा समाज ने स्कूल को बनाया ‘कोविड केयर सेंटर’, उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन ओर बेड

Ayushi
Updated on:

इंदौर: शहर में बढ़ते कोविड प्रकरणों और अस्पताल में बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए, Indore News: दाऊदी बोहरा समाज ने स्कूल को बनाया ‘कोविड केयर सेंटर’, उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन ओर बेड
समाज द्वारा संचालित छत्रीबाग स्थित सैफी स्कूल को ‘कोविड केयर सेंटर’ बनाया गया है, जहां ओपीडी और आईपीडी दोनों तरह का इलाज किया जाएगा।

डॉक्टर मुफद्दल रस्सीवाला, जिनके मार्गदर्शन में यह कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है, का कहना है, “हमे अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए रोजाना 100-120 फ़ोन इंदौर और इंदौर के आसपास के ज़िलों से आ रहे थे। इनमें से बहुत से लोग ऐसे थे जिनके पास अस्पताल में इलाज करवाने के पैसे भी नहीं होते हैं। तभी हमने हमारे छत्रीबाग के सैफी स्कूल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का निर्णय लिया।”

दाऊदी बोहरा समाज के वैश्विक लोकोपकारी प्रयास ‘प्रोजेक्ट राइज’ के तहत यह कोविड केयर सेंटर सैफी एम्बुलेंस, बुरहानी डायग्नोस्टिक सेंटर और एचएसबी एलुमनाई ग्रुप के वालंटियर द्वारा संचालित किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर पर सेवाएं देने के साथ साथ सैफी एम्बुलेंस के वालंटियर्स महामारी की शुरुआत से आम जनता को ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सकीय संसाधन भी उपलब्ध करवा कर कोविड फ्रंटलाइन योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं।

“पिछले साल हमारे पास 10 -15 ऑक्सीजन सिलिंडर थे जिन्हें हम रोटेशन में इस्तेमाल करते थे। लेकिन इस दूसरी लहर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने भी अपनी क्षमता बढ़ा ली है और अब हमने करीब करीब 100 छोटे और जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर और साथ ही नेब्युलाइज़र, वेंटीलेटर मशीन, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण जनता की सहायता के लिए रख रहे हैं।” सुश्री सकीना पर्दावाला, सैफी एम्बुलेंस इंदौर की डिविशनल कमांडर ने कहा।

पिछले तीन महीनों से हमारी टीम 24 घंटे लगातार, 500 से अधिक कोविड-19 मरीज़ों की सहायता करने में जुटी हुई है और अब तक हमने 4000 से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन भी उपलब्ध करवाई है,” सुश्री सकीना पर्दावाला ने कहा। चिकित्सकीय सहायता करने से साथ ही समाज द्वारा ‘प्रोजेक्ट राइज’ के तहत लोगों को भोजन और राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस प्रजेक्ट के तहत समाज द्वारा कई अन्य मुद्दे जैसे पर्यावरण, पिने का पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी सकारात्मक पहल की जाती है।