इंदौर (Indore News) : स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 2 अक्टुबर 2021 को प्रातः 7 बजे सीपी शेखर नगर उद्यान से सांसद श्री शंकर लालवानी व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सायक्लोथॉन पेडल फॉर चेंज का शंुभारंभ करेगे। उक्त सायक्लोथॉन सीपी शेखर नगर से प्रारंभ होकर कृष्णपुरा छत्री, राजबाडा होते पुनः सीपीशेखर नगर उद्यान तक होगी, जिसमें शहर के जागरूक नागरिको के साथ ही सायकल प्रेमी सम्मिलित होगे।
इसके साथ ही इंदौर व स्मार्ट सिटी द्वारा आजादी के महोत्सव के तहत 2 अक्टुबर को प्रातः 7.30 बजे से इंदौर हेरिटेज वॉक सीपी शेखर नगर से प्रारंभ होकर कृष्णपुरा छत्री, राजबाडा होते पुनः सीपी शेखर नगर उद्यान आयोजित की गई है। इसके पश्चात प्रातः 8 बजे से सीपी शेखर नगर उद्यान से महिलाओ हेतु वुमेन्थॉन का आयोजन किया गया है। महिला हेतु आयेाजित वुमेन्थॉन सीपी शेखर नगर से प्रारंभ होकर कृष्णपुरा छत्री, राजबाडा होते पुनः सीपी शेखर नगर उद्यान आयोजित की गई है।
स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा 2 अक्टुबर 2021 को प्रातः 9 बजे से सीपी शेखर नगर उद्यान में बच्चो हेतु कीडस वॉकेथॉन का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें बच्चे उद्यान में आयोजित वॉकेथॉन में हिस्सा लेगे।