Indore News: क्राइम ब्रांच इंदौर ने खाद्य विभाग पर मारा छापा, करीब 3000 लीटर तेल किया बरामद

Pinal Patidar
Published on:
Indore News

Indore News : पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया एवं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा शहर मे नकली/अमानक खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर व अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर द्वारा शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।

ये भी पढ़े: Indore News : इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, शामिल होंगे विधायक प्रदीप पटेल

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अर्थव इंटरप्राइजेज एवं चिराग इंटर प्राइजेज मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य तेल का निर्माण एवं पेकिंग की जा रही है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई।

यह पाया गया कि खण्डेलवाल कंपाउण्ड 322/2 पालदा नेमावर रोड इंदौर स्थित फर्म M/S अर्थव इंटरप्राइजेज एवं चिराग इंटर प्राइजेज एक ही परिसर मे संचालित फर्म के खाद्य लायसेंस क्रमश (1). M/S अर्थव इंटरप्राइजेज प्रभारी मनोज जैन आयु 47 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद जैन नि.204B मोतीमहल स्कीम न.71 इंदौर लायसेंसी देवेन्द्र सोनी पिता शिवकरण सोनी नि.शिव अर्चना अपर्टमेंट 30-31 विद्यानगर इंदौर (2). चिराग इंटरप्राइजेज प्रोप्रा- मनोज जैन पिता राजेन्द्र प्रसाद जैन के नाम से पाया गया।

अर्थव इंटरप्राइजेज से सोया स्टार रिफाइण्ड सोयाबीन तेल मे प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने से जाँच हेतु कुल चार नमूने लिये गये एवं कुल 294 लीटर ( अलग-अलग पैकिंग मे 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर, 15 लीटर) जिसकी कीमत 38320 रुपये को अभिगृहीत किया गया ।
नमूना कार्यवाही के साथ साथ कुल लगभग 3000 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया । नमूने जांच हेतु भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेंगी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews