Indore News : क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में दो शातिर नकबजन

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News) पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) मनीष कपूरिया इंदौर द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट, व अन्य संपत्ति संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतासाजी व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच)गुरूप्रसाद पाराशर, द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों व विशेष तौर पर हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।

उक्त बिन्दु पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि भंवरकुआ क्षेत्र के श्रीयंत्र नगर खंडवा रोड में दिनांक 10.10.21 को दिन में हुई चोरी में सोना चांदी के जेवरात व नगदी रुपया चोरी गया है जिसपर थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमांक 819/21 धारा 380 भादवि. का कायम हुआ है । क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबीर के माध्यम से मिली सूचना में आरोपी राहुल पिता छोटू हिरवे उम्र 29 साल नि. ग्राम मोरोद मरीमाता तेजाजी नगर का पता चला जो पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री का काम करता है उक्त संदेही को अपराध शाखा की टीम द्वारा पकड़ा गया एवं गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि संदिग्ध आरोपी ने फरियादी के घर से सोने के जेवर नगदी आदि उठाकर अपनी जानपहचान की महिला के घर छिपा कर रखा है ।

बेचने की फिराक में है उक्त संदेही की निशानदेही पर एक महिला शबनम उर्फ सोनम पति इमरान खान नि. भिश्ती मोहल्ला इंदौर को एक किराए के मकान से पकड़ा जिसके कब्जे से 10 ग्राम सोने का सिक्का, मंगलसूत्र, 01 मोबाइल फोन, साडीयों से भरा बैग, एक छोटा लेडिस बैग व नगद 11,400/- आरोपी द्वारा चुराए माल मश्रुका नगदी सहित बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया जाकर । आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर गहन पूछताछ जारी है जिसमें इस प्रकार की चोरी,नकबजनी व अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।