Indore News: पुलिस की प्यार भरी समझाइश के बाद साथ रहने को राजी अलग हुए दंपत्ति

Pinal Patidar
Published on:
Indore News

Indore News: दंपत्ति के बीच विवाद इतना बढ़ा की दोनो अलग हो गए। उनके बीच रिश्ता जब खत्म होने की कगार पर था। ऐसे में पुलिस के संवेदनशीलता के साथ किए गए विशेष प्रयासों से उनका परिवार फिर से बस गया।

आवेदिका नेहा (बदला हुआ नाम) व आवेदक आकाश (बदला हुआ नाम) दोनों पति-पत्नी परिवार परामर्श केंद्र आजाद नगर उपस्थित हुए, दोनों की समस्या सुनी गई। नेहा ने बताया कि उसका पति आकाश छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है। पति थोड़े उग्र स्वभाव का व्यक्ति है, वह जरा-जरा सी बात पर चिढने लगता है। आवेदिका गर्भवती है व समय पर भोजन नहीं करती और भूखी रहती थी।

इसी बात से पति नाराज था, दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया। उनके बीच कहासुनी इतनी बड़ी की कि महिला अपने मायके आकर रहने लगी। वह पिछले कई महीनों से अपने मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी गई । नगर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान के मार्ग-दर्शन में थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक किरण सिसोदिया, परामर्श दात्री एडवोकेट फेमीदा खान, मनजीत गर्ग की उपस्थिति में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग का नतीजा यह रहा कि दोनों पति-पत्नी अपने पुराने आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ रहने को तैयार हुए। नेहा ने अपने पति के साथ रहने व ऐसा ना करने की बात मानी। पति को भी अपने व्यवहार में बदलाव लाने की सलाह दी गई। बाद परामर्श दोनों पति पत्नी राजी खुशी से साथ घर जाने को तैयार हुए।