Indore News: सफाई व्यवस्था को लेकर निगम सख्त, चोटीवाला रेस्टोरेन्ट पर 50 हजार का फाइन

Ayushi
Published on:

इन्दौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 वाॅटर प्लस सर्वे, सेवन स्टाॅर रेटिंग को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवसायी, रेस्टोरेटन, होटल संचालको एवं अन्य को रेस्टोरेन्ट अथवा उनकी संस्था से निकलने वाला वेस्ट से संस्थान में ही कंपोस्ट करने अथवा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में देने हेतु निर्देश दिये गये है।

सीएसआय श्री हिमांशू गुप्ता एवं जलप्रदाय के सहायक यंत्री श्री आशीष राठौर ने बताया कि, साउथ तुकोगंज क्षेत्र में ड्रेनेज लाईन चैक होने की शिकायत आने पर जब क्षेत्र की लाईन चेक की तो यह पाया कि, नाथ मंदिर स्थित चोटीवाला रेस्टोरेन्ट द्वारा किचन का वेस्ट स्ट्राम वाटर लाईन और ड्रेनेज लाईन में डाला जा रहा है जिसके कारण ड्रेनेज लाईन चैक हो गई थी, जिसमें क्षेत्र में लाईन चैक होने के साथ ही गन्दगी हो रही थी और नागरिकों को परेशानी हो रही थी।

चोटीवाला रेस्टोरेन्ट द्वारा किचन का वेस्ट स्ट्राम वाटर लाईन एवं ड्रेनेज लाईन में डालने पर नाथ मंदिर स्थित चैटीवाला रेस्टोरेन्ट पर रुपये 50 हजार का स्पाॅट फाईन किया जाकर राशि वसूल की गई तथा उन्हे यह चेतावनी दी गई कि भविष्य में किचन वेस्ट निगम के कचरा संग्रहण वाहनों को ही दिया जाये अन्यथा रेस्टोरेन्ट सील करने की कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान सीएसआय श्री हिमांशू गुप्ता, जलप्रदाय के श्री आशीष राठौर, सहायक सीएसआय श्री दिलीप लोधी, श्री हर्षित लोधी व अन्य अधिकारी उपस्थित थें।